Dark Mehendi Tips: भारत में शादियों (Wedding Season in India) का सीजन चल रहा है. शादी में हर दुल्हन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है. इस खूबसूरती में चार चांद लगती है हाथों में लगी मेहंदी. हाथों में रची डार्क मेहंदी (Dark Mehendi Tips) हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है. मेहंदी के बिना किसी दुल्हन का लुक अधूरा है. आजकल वैसे तो मेंहदी के कई तरह के स्टाइल आ गए है. कई लोग इस टैटू की तरह बनवाना पसंद करते हैं. तो कई लोगों को यह ट्रेडिशल रूप (Traditional Mehendi Designs) में ही अच्छी लगती है. लेकिन, सबसे मन में यह सवाल रहता है कि मेहंदी का रंग गहरा कैसे किया जाए? तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आपकी मेहंदी का रंग बहुत गहरा और खूबसूरत हो जाएगा. जानते हैं उन टिप्स के बारे में-
1. चीनी और नींबू के घोल का करें यूज
यह हम सभी जानते हैं कि चीनी और नींबू का घोल मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने में बहुत मदद करता है. मेहंदी सूखने के बाद कॉटन की मदद से नींबू और चीनी का घोल मेहंदी पर लगाएं और इसे छोड़ दें. यह मेहंदी की खूबसूरत बनाता है.
2. विक्स का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि विक्स या आयोडेक्स मेहंदी के रंग को डार्क करने में मदद करता है. बता दें कि बाम में मौजूद हीट मेंहदी के रंग को काला कर देता है. मेहंदी पर बाम लगाकर पूरी बात छोड़ दें. सुबह उठकर हाथों को रगड़कर इसे उतार लें. यह मेहंदी के रंग को गाढ़ा कर दें.
3. सरसों के तेल का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि सरसों का तेल मेहंदी के रंग को डार्क करने में बहुत मददगार होता है. इसके साथ ही पिपरमिंट ऑइल भी बहुत मददगार है. आप इन तेल को रुई की मदद लगाएं.
4. लौंग का धुंआ होता है मददगार
हाथों पर डार्क रंग की मेहंदी चाहिए तो आप लौंग का धुंआ लें सकते हैं. शादियों के दौरान यह तरीका बहुत कारगर होता है. आप सबसे पहले 3 से 4 लौंग लें और उसे तवे पर रखकर धुंआ उठने दें. इसके बाद हाथों को उसके ऊपर रखकर सेकें. ध्यान रखें कि हाथ जले नहीं. इससे मेहंदी का रंग गाढ़ा हो जाएगा.
5. चूने का करें इस्तेमाल
मेहंदी हटाने के बाद इस बात का खास ख्याल रखें की हाथों में अगले 10-12 घंटो तक पानी ना लगने दें. इसके बाद हाथों पर चूना रगड़ दें. यह रंग को गहरा कर देता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Weight Loss Tips: ये 4 आदतें आपको बना देंगी स्लिम-ट्रिम, तेजी से वजन घटाने में मिलेगी मदद
Bridal Makeup Tips: जल्द होने वाली है शादी तो भूलकर भी ना करें ये गलती, पूरा लुक हो जाएगा खराब