Friday, December 24, 2021
Homeटेक्नोलॉजीआपका पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं? इस तरह कर सकते हैं...

आपका पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं? इस तरह कर सकते हैं पता


Cyber Alert : नई-नई टेक्नोलॉजी के आने के साथ ही साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ें हैं. साइबर क्रिमिनल्स हमारे डेटा को चुराकर हमारे अलग-अलग अकाउंट्स को हैक कर लेते हैं. कई बार हमें इसका पता भी नहीं चलता, लेकिन एक तरीका है जिससे आप जान सकते हैं कि आपकी ईमेल आईडी या पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं. दरअसल यह संभव हो पाया है यूके की नेशनल इनफोर्समेंट एजेंसी, नेशनल क्राइम एजेंसी (NCA) और नेशनल साइबर क्राइम यूनिट (NCCU) की वजह से. इन सबने मिलकर चोरी हुए करोड़ों पासवर्ड और ईमेल आईडी को रिकवर किया है.

चल रही है डेटा देने की प्रक्रिया

रिपोर्ट के मुताबिक, हैक किए गए इन पासवर्ड को हैक्ड क्लाउड स्टोरेज फैसिलिटी से रिकवर किया गया है. एनसीए का कहना है कि उसने करीब 22.5 करोड़ पासवर्ड को रिकवर कर उसे Have I been Pwned (HIBP) डेटाबेस में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

क्या है Have I Been Pwned

Have I Been Pwned एक फ्री ऑनलाइन सर्विस है. यहां आप बिना किसी चार्ज के चेक कर सकते हैं कि आफका पासवर्ड या ईमेल आईडी कभी हैक हुआ है या नहीं. HIBP के पास करीब 83 करोड़ चोरी हुए पासवर्ड का डेटा है.

इस तरह करें चेक

अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपका पासवर्ड कभी हैक हुआ है या नहीं, तो इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले https://haveibeenpwned.com पर जाएं.
  • यहां अपनी ईमेल आईडी डालें और फिर pwned बटन पर क्लिक कर दें.
  • अगर आपका पासवर्ड हैक हुआ है तो स्क्रीन पर आपको एक वॉर्निंग मैसेज मिलेगा.
  • ईमेल आईडी के अलावा आप फोन नंबर से भी पता कर सकते हैं कि आपका पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं. इसके लिए आपको ईमेल की जगह फोन नंबर दर्ज करना होगा.
  • यही नहीं आप अपने पासवर्ड को डालकर भी पता कर सकते हैं कि पासवर्ड को किसी हैकर्स ने उड़ाया है या नहीं. इसके लिए इस वेबसाइट के सबसे ऊपर पासवर्ड टैब में अपना पासवर्ड लिख दें. अगर ये हैक हुआ होगा तै अलर्ट आ जाएगा.
  • अगर ये पता चलता है कि पासवर्ड हैक हुआ है तो बेहतर होगा कि फौरन पासवर्ड को बदल लें.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular