फेसबुक (Facebook) एक ऐसा सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म है, जिसका बहुत ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. फेसबुक भी हमेशा यूज़र्स के लिए नई-नई सुविधाओं को अपने ऐप में फीचर्स के रूप में जोड़ा करता है. ये फीचर्स फेसबुक ऐप को बहुत ज्यादा सिक्योर भी बनाते हैं. अगर आप भी अपना बहुत ज्यादा समय फेसबुक इस्तेमाल करने में बिता देते हैं, वो भी वीडियोज और फेसबुक पोस्ट देखने में. तो फेसबुक ऐप का एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक टाइम को आसानी से मैनेज कर सकेंगे, इस फीचर का नाम है; फेसबुक क्वाइट मोड (facebook quiet mode) फीचर, आइए आपको बताते हैं कि कैसे इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है…
क्या है Facebook क्वाइट मोड फीचर? पिछले साल फेसबुक द्वारा एक नया फीचर ऐप में ऐड किया गया था, जिसे क्वाइट मोड के नाम से जाना जाता है. इस फीचर की ये विशेषता है कि इसके द्वारा यूजर्स अपना टाइम आसानी से मैनेज कर सकते हैं. इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स फेसबुक की सारी नोटिफिकेशंस एक साथ म्यूट कर सकते हैं.
दरअसल जब यह फीचर इनेबल किया जाता है तो फेसबुक पर जो पुश नोटिफिकेशन आते हैं वो म्यूट हो जाते हैं. यूजर्स चाहे तो टाइम शेड्यूल भी कर सकते हैं कि उनको कब तक फेसबुक क्वाइट मोड का फीचर ऑन रखना है.
क्वाइट मोड फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप नहीं जानते हैं कि इस फीचर का उपयोग कैसे करना है तो फॉलो करें दिए गए स्टेप्स…
>>अपना फेसबुक ऐप खोले और राइट साइड में जो हैमबर्ग का आइकन बना है उस पर क्लिक करें.
>>अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे दिए सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाएं और फिर Settings पर क्लिक करें.
>>यहां आपको Preferences का सेक्शन दिखेगा जहां आपको योर टाइम ऑन फेसबुक लिखा हुआ नजर आएगा, जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे.
यहां दिए See Time विकल्प पर क्लिक करके आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका कितना टाइम फेसबुक इन्वेस्ट हुआ है.
>>अब आप Manage Your Time पर क्लिक करें जहां आपको क्वाइट मोड दिखेगा इसे ऑन करें, आप चाहें तो शेड्यूल क्वाइट मोड पर जाकर अपना टाइम भी शेड्यूल कर सकते हैं.
>>आप इस फीचर के जरिए अपने समय के साथ-साथ दिन का भी चुनाव कर सकते हैं.
Reminder सेट करना:
आप Quiet Mode फीचर के नीचे Daily Time Reminder का विकल्प देख सकते हैं, इसे जब आप ऑन करने के बाद कितनी देर आपको फेसबुक यूज करना है इसका टाइम निर्धारित कर सकते हैं. यानि अगर आप आधे घंटे का समय सिलेक्ट करते हैं तो आधा घंटे बाद आपको फेसबुक रिमाइंडर आ जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.