नई दिल्ली. देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह लोगों से जुड़ने के लिए तरह-तरह की पोस्ट भी शेयर करते हैं. अपने मजेदार पोस्ट की वजह से उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वह सोशल मीडिया अपनी बात रखने के साथ समाज के छिपे हुए टैलेंट को भी शेयर करते हैं. उन्होंने एक बार फिर जुगाड़ से गाड़ी बनाने वाले एक शख्स को बोलेरो गिफ्ट कर आम लोगों का दिल जीत लिया है.
‘जुगाड़’ के बदले दी नई बोलेरो
दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर जुगाड़ से गाड़ी बनाने वाले महाराष्ट्र के दत्तात्रेय लोहार की काबिलियत की खूब तारीफ की थी और नई बोलेरो (Bolero) देने का वादा किया था, अब उन्होंने वादा पूरा करते हुए ट्विटर पर दत्तात्रेय लोहार के परिवार को बोलेरो गिफ्ट देने के कुछ फोटो शेयर किए हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ”खुशी है कि उन्होंने अपनी गाड़ी के बदले नई बोलेरो लेने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार किया. कल उनके परिवार को नई बोलेरो मिली और अब से उनकी गाड़ी हमारी हुई. उनकी ये गाड़ी हमारी Mahindra Research Valley में सभी तरह की कारों के संग्रह का हिस्सा होगी. ये हमें संसाधन संपन्न होने की प्रेरणा देगी.”
Delighted that he accepted the offer to exchange his vehicle for a new Bolero. Yesterday his family received the Bolero & we proudly took charge of his creation. It will be part of our collection of cars of all types at our Research Valley & should inspire us to be resourceful. https://t.co/AswU4za6HT pic.twitter.com/xGtfDtl1K0
— anand mahindra (@anandmahindra) January 25, 2022
आनंद महिंद्रा को पसंद आई थी जुगाड़ से बनी ये गाड़ी, किक से होती है स्टार्ट
पिछले महीने आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की थी जिसमें एक व्यक्ति (दत्तात्रेय लोहार) खुद से तैयार की गई जीप को किक से स्टार्ट करते हुए दिखाया गया था. ट्वीट के साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ये वाहन किसी नियम का पालन नहीं कर रहा है लेकिन वो किसी आइडिए के नएपन और हमारे लोगों के द्वारा कम में ज्यादा पाने की कोशिश और मोबिलिटी को लेकर उनकी दिवानगी की तारीफ किए बिना नहीं रह सकते.
Local authorities will sooner or later stop him from plying the vehicle since it flouts regulations. I’ll personally offer him a Bolero in exchange. His creation can be displayed at MahindraResearchValley to inspire us, since ‘resourcefulness’ means doing more with less resources https://t.co/mibZTGjMPp
— anand mahindra (@anandmahindra) December 22, 2021
महिंद्रा ने कहा था, ”स्थानीय अधिकारी जल्द या बाद में उसे वाहन चलाने से रोक देंगे क्योंकि यह नियमों का उल्लंघन करता है. मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें बदले में बोलेरो की पेशकश करूंगा. हमें प्रेरित करने के लिए उनकी रचना को Mahindra Research Valley में प्रदर्शित किया जा सकता है, क्योंकि ‘संसाधन’ का अर्थ है कम संसाधनों में अधिक करना.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |