TCL Smart TV Price and Offers: सिनेमा हॉल जाकर फिल्मों का आनंद लेने वाले लोगों के पैर स्मार्ट टीवी में घरों में ही रोक दिए हैं. सिनेमा हॉल में बड़ी-चमकदार स्क्रीन और गूंजती आवाज का आनंद अब घर पर ही लिया जा सकता है. स्मार्ट टीवी में हर वह खूबी है जो किसी बड़े पर्दे पर दिखाई देती है. टीवी बनाने वाली कंपनियां भी बड़ी-बड़ी स्क्रीन में टीवी लॉन्च कर रही हैं.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाने वाली कंपनियां एक से एक धांसू फीचर वाले स्मार्ट टीवी ला रही हैं. इस कड़ी में टीसीएल टेक्नोलॉजी (TCL Technology) ने स्मार्ट टीवी की एक नई रेंज पेश की है. TCL P715 स्मार्ट टीवी की रेंज काफी बड़ी है और इसमें कई साइज और अलग-अलग खूबियों वाले टीवी उपलब्ध हैं. यहां हम 65 इंच मॉडल की बात कर रहे हैं.
दरअसल, TCL P715 (65 Inch) मॉडल पर कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की ओर से शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. 65 इंच वाले टीसीएल पी-715 स्मार्ट टीवी की कीमत 1,59,990 रुपये है. लेकिन आप इसे 56 परसेंट डिस्काउंट में मात्र 68,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Noise की शानदार स्मार्टवॉच ColorFit Pulse Grand, हर किसी की कलाई में होगी फिट
और भी हैं ऑफर्स
TCL P715 (65 Inch) स्मार्ट टीवी पर 56 फीसदी डिस्काउंट के बाद कई और ऑफर्स भी मिल रहे हैं. एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card) से खरीद करने पर आपको 10% की छूट मिलेगी. अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कोब्रांड कार्ड (Flipkart Axis Bank Cobrand Card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 फीसदी का और डिस्काउंट मिलेगा. साथ में आपको गाना ऐप (Gaana app) पर 6 महीने का फ्री गाना प्लस सब्सक्रिप्शन (Gaana Plus Subscription) बतौर गिफ्ट दिया जाएगा.
आप इस टीवी को आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. यहां आपको 2,359 रुपये महीने की ईएमआई की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है.
एक्सचेंज ऑफर
TCL 65P715 स्मार्ट टीवी पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इस टीवी के बदले में यदी आप कोई पुराना टीवी देते हैं तो आप 13,050 रुपये तक की छूट भी हासिल कर सकते हैं. एक्सचेंज के बाद आपके टीवी की कीमत मात्र 55,949 रुपये रह जाएगी.
बहुत शानदार हैं फीचर्स
TCL 65P715 स्मार्ट टीवी के खास फीचर्स की बात करें तो, टीवी में 65 इंच का अल्ट्रा एचडी (4K) डिस्प्ले मिलता है, जो 3840 x 2160 पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. टीवी में 30 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है. इस टीवी में आपको गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. इस टीवी की खास बात यह है कि आप बोलकर इस टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |