Tuesday, December 21, 2021
Homeटेक्नोलॉजीआज 2 करोड़ रुपये तक में नीलाम होगा दुनिया का पहला SMS

आज 2 करोड़ रुपये तक में नीलाम होगा दुनिया का पहला SMS


Text Message Auction : व्हाट्सऐप (WhatsApp) और टेलीग्राम (Telegram) जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के आने के बाद से लगभग हम में से अधिकतर लोगों ने एसएमएस (शॉर्ट मैसेज सर्विस) करना छोड़ दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के पहले एसएमएस (SMS) की आज बोली लग रही है और यह 2 करोड़ रुपये तक में बिक सकता है. ये नीलामी पेरिस में मौजूद एगट्स ऑक्‍सन हाउस में होनी है. इसमें दुनियाभर के लोग शामिल होंगे.

2 करोड़ रुपये तक जा सकती है बोली

अनुमान है कि इस SMS की नीलामी 100,000 से 200,000 पाउंड (करीब 1 से 2 करोड़ रुपये) के बीच हो सकती है. इस तरह से अगर यह एसएमएस 2 करोड़ रुपये में नीलाम होता है, तो एक अक्षर की कीमत करीब 14.29 लाख रुपये हो जाएगी. वोडाफोन का कहना है कि, इस नीलामी से जो रकम आएगी, उसे यूनाइटेड नेशन हाई कमिशनर फॉर रिफ्यूजी (UNHCR) को डोनेट किया जाएगा.

क्या है इस एसएमएस में

दुनिया का यह पहला एसएमएस दिसंबर 1992 में भेजा गया था. इसे कंपनी के ही एक कर्मचारी के वोडाफोन नंबर पर भेजा गया था. यह टेक्स्ट मैसेज इंजीनियर नील पापवर्थ द्वारा न्यूबरी, बर्कशायर में रिचर्ड जार्विस को भेजा गया था. पापवर्थ, उस समय टेस्ट इंजीनियर के रूप में वोडाफोन के लिए शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) पर काम करते थे. पापवर्थ ने बताया कि 3 दिसंबर 1992 को  उन्होंने जार्विस के ऑर्बिटेल 901 हैंडसेट पर क्रिसमस की बधाई का मैसेज भेजा था. इसमें ‘Merry Christmas’  लिखा था. वह नहीं जानते थे कि 30 साल बाद इस मैसेज की इतनी कीमत होगी.

NFT के रूप में होगा नीलाम

इस एसएमएस की नीलामी NFT यानी नॉन-फंजिबल टोकन के रूप में होगी. इसे एनएफटी में कन्वर्ट कर दिया गया है. यानी यह अब इस यूनिक मैसेज के स्वामित्व की रसीद होगी. इसे क्रिप्टोकरेंसी एथेर (Ether) के जरिए ही खरीदा जा सकेगा.

क्या है NFT   

एनएफटी एक तरह की डिजिटल संपत्ति या डेटा होता है, जो ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड होता है. NFT एक तरीके का डिजिटल टोकन होता है, जिन्हें असली चीजों यानी कि किसी पेंटिंग, गेम, म्यूजिक एलबम, मीम, कार्ड्स आदि चीजों से जोड़ा जाता है. कोई क्रिएटिव शख्स अपने स्किल को NFT के जरिए मॉनेटाइज़ करके बेच सकता है. इसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही बेचा जा सकता है.



Source link

  • Tags
  • first SMS
  • first text message
  • nft
  • Short Message Service
  • SMS
  • telegram
  • vodafone
  • vodafone first sms
  • Whatsapp
  • world first message
  • world First SMS
  • world first sms bid
  • world first SMS sale
  • एनएफटी
  • एसएमएस
  • टेलीग्राम
  • दुनिया का पहला एसएमएस
  • दुनिया के पहले मैसेज की नीलामी
  • दुनिया के पहले मैसेज की बोली
  • पहला एसएमएस
  • पहला टेक्स्ट मैसेज
  • वोडाफोन
  • वोडाफोन का पहला मैसेज
  • व्हाट्सऐप
  • शॉर्ट मैसेज सर्विस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular