Tuesday, October 19, 2021
Homeलाइफस्टाइलआज है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व, जानिए इसका इतिहास और महत्व

आज है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व, जानिए इसका इतिहास और महत्व


Eid-e-Milad-un-nabi 2021: इस्लाम को मानने वाले आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (eid milad 2021) का पर्व मना रहे हैं. यह दिन इस्लाम को मानने वालों के लिए काफी खास एहमियत रखता है. इस दिन इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म हुआ था. वहीं इसी दिन उनकी मृत्यु भी हुई थी.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्योहार को ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) या मालविद (Mawlid) के नाम से भी जाना जाता है. भारत के साथ ही दुनियाभर के कई देशों में इसे मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं. इस दिन मोहम्मद साहब के जन्मदिन के खास मौके पर जुलूस निकाले जाते हैं.

इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार दुनिया भर में मनाया जाता है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और उपमहाद्वीप के अन्य हिस्सों में आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई जा रही है. सुन्नी और शिया संप्रदाय अलग-अलग दिनों में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाते हैं. 

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का इतिहास

मुस्लिम समुदाय के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12 तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. इस्लामिक मान्यता के अनुसार पैगंबर साहब का जन्म 517 ईस्वी में उनका जन्म हुआ था. बताया जाता है कि सबसे पहले ईद-ए-मिलाद का त्योहार मिस्त्र में मनाया गया था. वहीं 11 वीं शताब्दी के आने के साथ ही पूरी दुनिया में इसे मनाया जाने लगा.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का महत्व

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के खास मौके पर कई जगहों पर जुलूस निकाले जाते हैं तो कहीं पर मस्जिदों में नमाज अता की जाती है. इस दिन खास तौर पर मस्जिदों को सजाया जाता है और पवित्र ग्रंथ कुरान सको पढ़ा जाता है. वहीं मोहम्मद साहब के संदेशों का प्रसार किया जाता है. इस खास मौके पर पारंपरिक स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं और गरीबों में बांटा जाता है. मान्यता है कि इस खास मौके पर दान और जकात करने से अल्लाह खुश होते हैं परिवार में बरकत होती है.

इसे भी पढ़ेंः
Sharad Purnima Puja: शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा है जरूरी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Sharad Purnima Ke Upaye:शरद पूर्णिमा पर करें ये उपाय, रोग-व्याधि से होंगे मुक्त, मिलेगा धन संपदा का आशीर्वाद



Source link

  • Tags
  • Eid-e-Milad-Un-Nabi
  • Mawlid
  • Muslim lunar calendar
  • Muslims
  • Prophet Muhammad
  • ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
  • पैगंबर मुहम्मद
  • मुस्लिम
  • मौलिद
RELATED ARTICLES

शादी का बंधन हमेशा अटूट बनाए रखने के लिए, पति-पत्नी को रखना है सिर्फ इन तीन बातों का ख्याल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular