Saturday, March 26, 2022
Homeकरियरआज ही करें न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती के लिए आवेदन

आज ही करें न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती के लिए आवेदन



न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट (Official Site) पर ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत वह 91 रिक्त स्थानों पर भर्ती करने जा रहा है. इन पदों पर आवेदन करने का इच्छुकों के पास आज अंतिम मौका है.

 

आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल है.

 

शैक्षिक योग्यता
आईटीआई प्रमाण पत्र (ITI Certificate) के साथ कक्षा 8वीं / 10वीं / 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार (Applicant) इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. यह शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) उस पद के संबंध में अलग-अलग होगी, जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं.

 

वेतन
चयनित उम्मीदवारों को "वजीफा" के रूप में 7,700 रुपये से 8,855 रुपये के रूप में वेतन प्रदान किया जाएगा. 

 

चयन प्रक्रिया
आवेदनकर्ता को उनके आईटीआई पाठ्यक्रम और व्यापार योग्यता में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर प्रशिक्षण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले और शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी को बाद में एक नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

 

ऐसे करें आवेदन


  • एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.npcil.nic.in पर जाएं.

  • "एचआर प्रबंधन" टैब पर जाएं और "कार्य अवसर / नीतियां" पर क्लिक (Click) करें.

  • फिर "व्यापार अपरेंटिस के लिए विज्ञापन" चुनें.

  • अधिसूचना (Notification) को ध्यान से डाउनलोड करें और पढ़ें.

  • अपरेंटिस के रूप में नामांकन के लिए योग्य उम्मीदवारों को पहले एनएपीएस पोर्टल (NPS Portal) में पंजीकरण करना आवश्यक है.

  • आवेदन पत्र भरने के बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट (Print Out) ले लें.


आवेदकों को आवेदन पत्र (Application Form) को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उप. प्रबंधक (मासंप्र) मासंप्र अनुभाग, न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, मद्रास परमाणु बिजलीघर कल्पाक्कम,चेंगलपट्टु जिला, तमिलनाडु के पते (Address) पर भेजना होगा.




Source link
  • Tags
  • career
  • education
  • jobs
  • ​NPCIL
  • NPCIL Jobs 2022
  • NPCIL recruitment
  • NPCIL Recruitment 2022
  • Nuclear Power Corporation of India Limited Official Site
  • Nuclear Power Corporation of India Limited Recruitment
  • Nuclear Power Corporation of India Limited Recruitment 2022
  • ​एनपीसीआईएल
  • एनपीसीआईएल नौकरियां 2022
  • एनपीसीआईएल भर्ती
  • एनपीसीआईएल भर्ती 2022
  • करियर
  • नौकरियां
  • न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • शिक्षा
Previous articleनोकिया प्योरबुक प्रो सीरीज के लैपटॉप लॉन्च, देखकर खरीदने को ललचाएगा मन
Next articleOily Skin वाले लोग गर्मियां शुरू होने से पहले ही अपनाएं ये TIPS, इन चीजों से धोएं चेहरा
RELATED ARTICLES

राज्यसभा सचिवालय में निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हें आवेदन

​​टेक्नीशियन के पद पर यहां निकली है बम्पर वैकेंसी, 60 हजार मिलेगी सैलरी, इस दिन तक करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

कच्चा सलाद खाना सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक, जानिए सबसे फायदेमंद सलाद कौन सा होता है?

राज्यसभा सचिवालय में निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हें आवेदन