Monday, April 25, 2022
Homeटेक्नोलॉजीआज से शुरू हो रही है Revolt RV400 की बुकिंग, कई खूबियों...

आज से शुरू हो रही है Revolt RV400 की बुकिंग, कई खूबियों से लैस है ये इलेक्ट्रिक बाइक


नई दिल्ली. Revolt Motors अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक RV400 की बुकिंग आज से फिर शुरू रही है. 20 शहरों में इसकी बुकिंग फिर से शुरू हो रही है. कस्टमर सुबह 10 बजे से कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. ज्यादा मांग डिमांड की वजह से कंपनी ने कुछ महीनों के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग बंद कर दी थी.

रिवोल्ट मोटर्स की वेबसाइट पर लॉग इन कर इसे सिर्फ 9,999 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक सकते हैं. इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है. रिवोल्ट मोटर्स की भी अपने नेटवर्क का विस्तार करने और 40 से अधिक डीलरशिप खोलने की योजना है.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से बुजुर्ग की मौत, इस कंपनी ने ग्राहकों से वापस मांगी अपनी गाड़ियां

15 km है बाइक की रेंज
इस में तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड मिलते हैं, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं. कंपनी के अनुसार बाइक का इको मोड 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. वहीं बाइक का नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड 80 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. इस बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 4.5 घंटे का समय लगता है. कंपनी के अनुसार बाइक को महज 3 घंटे में 75 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. रिवोल्ट मोटर्स की RV400 बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमटेर प्रति घंटे की है.

ये भी पढ़ें- अब देश के इन नेशनल हाईवे पर मिलेगी EV चार्जिंग की सुविधा, खाने-पीने और आराम करने की व्यवस्था भी होगी

एडवांस फीचर्स से लैस है बाइक
AI से लैस RV400 को MyRevolt ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें लोकेटर/जियो-फेंसिंग, मोटरसाइकिल की आवाज को अनुकूलित करने, एक पूर्ण बाइक डायग्नोस्टिक्स चलाने, बैटरी की स्थिति की जांच करने और कितने किलोमीटर की दूरी तय की गई है, इस पर ऐतिहासिक डेटा पर नजर रखने जैसे फीचर्स भी मिलते है. ऐप में बैटरी को स्वैप करने के लिए नजदीकि रिवोल्ट स्विच स्टेशन का पता लगाने का ऑप्शन मिलता है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Vehicles



Source link

  • Tags
  • electric scooter fire
  • revolt rv400 battery price
  • Revolt RV400 best electric bike
  • revolt rv400 emi plan
  • Revolt RV400 features
  • revolt rv400 on road price
  • Revolt RV400 price
  • revolt rv400 price in delhi
  • revolt rv400 price in india
  • Revolt RV400 range
  • Revolt RV400 reopen booking
  • revolt rv400 showroom near me
  • Revolt RV400 top speed
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular