Samsung Galaxy F23 5G Smartphone Launch News: सैमसंग (Samsung) का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 23 5जी (Galaxy F23 5G) आज लॉन्च हो रहा है. दोपहर दोपहर 12 बजे इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. Galaxy F23 5G की माइक्रो वेबसाइट भी तैयार की गई है. इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर की जाएगी. यह स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन एक्वा ब्लू (Aqua Blue) और फॉरेस्ट ग्रीन (Forest Green) में आएगा. गैलेक्सी F23 5G सैमसंग का 2022 का पहला F सीरीज स्मार्टफोन होगा.
टेक एक्सपर्ट कहते हैं कि Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन Galaxy F22 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को 12,499 रुपये में पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- धमाल मचाने आ गया Nokia 2760 Flip, एक बार की चार्जिंग पर चलेगा 18 दिन
Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को Qualcomm चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा. यह फोन 750G चिपसेट सपोर्ट के साथ आ रहा है. सैमसंग की तरफ से फोन को पहली बार 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये फोन उन लोगों के लिए बेहतर होगा जिन्हें गेमिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग पसंद है. फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
फोटोग्रॉफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल 123 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट दिया गया है. Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को 3.5mm ऑडियो जैक और USB-C टाइप पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: 5G Smartphone, Flipkart, Mobile Phone, Samsung, Smartphone