Friday, February 4, 2022
Homeगैजेटआज लॉन्च होंगे Oppo Reno 7 Series के स्मार्टफोन, 90 डिग्री के...

आज लॉन्च होंगे Oppo Reno 7 Series के स्मार्टफोन, 90 डिग्री के एंगल वाले कैमरे सहित और भी हैं नए फीचर


OPPO Reno 7 Series Smartphones Launch Date: ओप्पो की नई रेनो 7 सीरीज आज लॉन्च होने जा रही है. ओप्पो रेनो 7-सीरीज में दो स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 7 प्रो (OPPO Reno 7) और ओप्पो रेनो 7 5जी (OPPO Reno 7 Pro) भारत के बाजार में पेश किए जाएंगे. इन फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. इन फोन के साथ OPPO Enco M32 Bluetooth Headset भी लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 1799 रुपये बताई गई है.

सबसे पहले बात ओप्पो रेनो 7 सीरीज के स्मार्टफोन की. 5जी तकनीक में आने वाले ओप्पो रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन में सोनी आईएमएक्स 709 सेंसर (Sony IMX 709 Ultra Sensing) मिलेगा. दावा किया जा रहा है कि मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला दुनिया यह पहला सेंसर होगा. यह स्मार्टफोन नोटिफिकेशन लाइट ओर्बिट ब्रीथिंग लाइट के साथ आएगा. मैसेज आने पर यह लाइट यूजर्स को अलर्ट करेगी.

OPPO Reno 7 प्रो 5जी स्मार्टफोन की मोटाई 7.45 एमएम है और यह रेनो सीरीज का अब तक सबसे स्लिम स्मार्टफोन है.

रेनो कैमरा सिस्टम (Reno Camera System)
ओप्पो रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस पैनल में 32 मेगापिक्सल का सोनी Sony IMX709 अल्ट्रा सेंसिंग कैमरा है. इसमें फ्लैगशिप सोनी आईएमएक्स 766 सेंसर (Sony IMX766 Sensor) वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. कहा जा रहा है कि यह कैमरा सेंसर दूसरे मोबाइल कैमरों की तुलना में रोशनी से प्रति 60 प्रतिशत ज्यादा सेंसिटिव है. रेनो के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 90 डिग्री तक का एंगल होगा. साथ ही इसमें बोकेह फ्लेयर पोर्टेट वीडियो का फीचर मिलेगा, जिसमें ह्यूमन सब्जेक्ट को पहचानने की ताहत है.

OPPO Reno 7 Pro Features
OPPO Reno 7 Pro 5जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया हुआ है. इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 12 जीबी रैम भी मिलेगी. इस मोबाइल फोन में 4500एमएएच की डुअल सेल बैटरी मिलती है, जो 65वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसमें ओप्पो का वूक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी.

Oppo Reno 7 Series के स्मार्टफोन बिना तार के कम्यूटर से अटैच हो सकता है. और इसकी डेटा ट्रांसफर स्पीड 45एमबी प्रति सेकेंड है.

Oppo Reno 7 की कीमत
ओप्पो रेनो 7 स्मार्टफोन को भारत में 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस मॉडल की कीमत 31,490 रुपये होगी. जबकि, Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन की कीमत 47,990 रुपये हो सकती है. यह फोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Oppo, Smartphone



Source link

  • Tags
  • OPPO Mobile Phone Price
  • oppo reno 7 5g price in india
  • OPPO Reno 7 Camera
  • OPPO Reno 7 Pro 5G Price in India
  • OPPO Reno 7 Smartphone Features
  • OPPO Reno 7 Smartphone Launch Date
  • OPPO Smartphones Price
  • ओप्पो 7 प्रो 5 जी स्मार्टफोन प्राइस
  • ओप्पो मोबाइल फोन
  • ओप्पो रेनो 7 स्मार्टफोन प्राइस
  • ओप्पो स्मार्टफोन प्राइस
Previous articleकरण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर कोरोना की मार, शबाना आजमी के बाद ये दिग्गज कलाकार भी संक्रमित
Next articleDangerous Lies (2020) Thriller Mystery Hollywood Movie Explained In Hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular