Friday, April 22, 2022
Homeराजनीतिआज इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक प्लान में ये रास्ते...

आज इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक प्लान में ये रास्ते रहेंगे डायवर्ट | Road divert in these areas of capital today | Patrika News


केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज जंबूरी मैदान में

भोपाल

Published: April 22, 2022 08:34:04 am

भोपाल। अब से चंद घंटों बाद ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह आने वाले हैं। वे सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने बाद वह रात 8.05 बजे दिल्ली को रवाना हो जाएंगे।

Latest traffic plan

सुरक्षा व्यवस्था व जाम की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जंबूरी मैदान में शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है। किसी भी तरह की असुविधा होने पर 0755-2677340, 2443850 पर नागरिक सम्पर्क कर सकेंगे।

कार्यक्रम में दूसरे जिलों से आने वालों के लिए
: इंदौर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार की बस व अन्य वाहन खजूरी सड़क, बकानिसा डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कलां, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए पार्किंग स्थल में पार्क होंगी।
: इसी तरह राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकलां जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किग में पार्क होंगे।

: सागर, रायसेन की तरफ से आने वाले समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे और जम्बूरी मैदान में बाईं ओर मुड़कर बस पार्किंग में पार्क होंगे।
: होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बाईं ओर मुड़कर आनंद नगर के आगे जाकर बाईं ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर पार्क होंगे।

कार्यक्रम में आने वाले स्थानीय लोगों के लिए
: गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग और महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे।
: वीआईपी पासधारी वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क होंगे।
: कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों के आवागमन के लिए सुबह-8 बजे से शाम-6 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

जनसामान्य के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे ये मार्ग
: कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन सुबह-8 बजे से शाम-6 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
: आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
: इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
: इसी तरह हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर आने वाली यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था
: वीवीआईपी आगमन के दौरान मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चौराहा की ओर लगभग 2 बजे के बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा।
: वीवीआईपी आगमन के दौरान 7 नम्बर चौराहा से मानसरोवर तिराहा की ओर लगभग 2 बजे के बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा।
: 7 नम्बर चौराहा से मानसरोवर की ओर जाने के लिए साढे 6 नम्बर से प्रगति होकर मानसरोवर की ओर और 7 नम्बर चौराहा से ओल्ड कैम्पियन ग्राउंड होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर सकेगें।

: मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चौराहा, व्यापमं चौराहा, ङ्क्षलक रोड़ नम्बर-1 की ओर जाने के लिए प्रगति चौराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापमं चौराहा, ङ्क्षलक रोड़ नम्बर-1, की ओर जा सकेगें।
: इसी तरह मानसरोवर तिराहा से अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, चूना भट्टी, कोलार रोड़ की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नम्बर मार्केट या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर, एडवोकेट गोधा मार्ग से साढे दस नंबर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।

ये मार्ग रहेंगे परिवर्तित
: अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, ऋषिपुरम् चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका, वीर सावरकर पुल से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
: अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, ऋषिपुरम चौराहा, प्रगति नगर कॉलोनी, ओम ऑटो होंडा गली के सामने साकेत नगर, एम्स होकर आवागमन कर सकेगें।
: पिपलानी, अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।

ऐसा रहेगा शेड्यूल
: 10.30 बजे सुबह भोपाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे, यहां स्वागत-सत्कार।
: 11.10 बजे सीएपीटी में पौधारोपण व पुलिस विज्ञान कांग्र्रेस कार्यक्रम।
: 1.30 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे, सीएम साथ भोजन।
: 2.15 बजे लाल परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान।
: 2.35 बजे जंबूरी मैदान में वन समितियों के सम्मेलन में पहुंचेंगे।
: 4.27 बजे जंबूरी से हेलीकॉप्टर रवाना हो लाल परेड ग्राउंड। यहां स्वागत।
: 4.35 बजे बाद भाजपा कार्यालय के लिए रवाना। 5 नंबर से कतारबद्ध स्वागत।
: 5.05 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक व माल्र्यापण।
: 6.15 बजे सडक़ मार्ग से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेगे।
: 6.35 बजे हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड से स्टेट हैंगर पहुंचेंगे।
: 8.05 बजे स्टेट हैंगर से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Amit Shah
  • amit shah at bhopal
  • bhopal road
  • bhopal road divert
  • bhopal road plan
  • BJP president
  • central minister
  • former bjp president
  • Latest road plan in MP
  • Latest traffic plan in MP
  • new road plan
  • new road plan in bhopal
  • new road plan in MP
  • traffic plan
  • traffic plan | Political News | News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular