Sunday, April 24, 2022
Homeटेक्नोलॉजीआग लगने के बढ़ते मामलों के बाद Ola ने उठाया बड़ा कदम,...

आग लगने के बढ़ते मामलों के बाद Ola ने उठाया बड़ा कदम, 1441 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स किए रिकॉल


नई दिल्ली. कुछ महीने पहले धूमधाम से लॉन्चिंग के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के 1441 यूनिट्स बाजार से वापस मंगा रही है. कंपनी ने पुणे में 26 मार्च को लेकर ओला स्कूटर में आग लगने की घटना पर कहा कि अभी इस घटना की जांच जारी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह एक अलग तरह का मामला था. इससे पहले, इससे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ओकिनावा ऑटोटेक ने भी अपने 3215 व्हीकल्स को आग लगने की घटनाओं के बाद वापस ले लिया था.

ओला ने कहा कि स्कूटर्स की बैटरी और दूसरे कंपोनेंट की जांच के लिए वह 1441 स्कूटर को वापस ले रही है. कंपनी ने बताया कि इन स्कूटर की जांच कंपनी के सर्विस इंजिनियर करेंगे. इसमें बैटरी सिस्टम्स, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सेफ्टी सिस्टम की भी जांच होगी. ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसका बैटरी सिस्टम यूरोपीय मानक ईसीई 136 के अनुरूप होने के साथ भारत के लिए नवीनतम प्रस्तावित मानक एआईएस 156 पर खरा उतरता है.

देश के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं. इससे कंपनियों को अपने वाहनों को वापस लेना पड़ रहा है. ओकिनावा ऑटोटेक के साथ प्योर ईवी ने भी लगभग 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को रिकॉल किया था.

ये भी पढ़ें- कोयला खानों से दूर स्थित ताप बिजलीघरों में कोयला भंडार का संकट, स्टॉक बहुत कम बचा, क्या होगा असर ?

सरकार भी सक्रिय
सरकार की तरफ से टू व्हीलर्स में लगातार आग की घटनाओं के बाद एक एक पैनल बनाया गया है. साथ ही कंपनियों को चेतावनी भी दी गई है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस महीने की शुरुआत में ही ईवी कंपनियों से वाहनों के सभी डिफेक्टिव बैचों को वापस बुलाने के लिए कहा था. यहां तक कि हाल ही में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर से आग लगने वाले ईवी वाहनों के बैच में शामिल व्हीकल को वापस बुलाने का अनुरोध किया था.

Tags: Business news in hindi, Electric Scooter, Fire



Source link

  • Tags
  • 1441 electric two wheelers
  • 1441 स्कूटर
  • fire incidents
  • Ola recalls
  • आग की घटनाएं
  • ओला रिकॉल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular