Monday, December 6, 2021
Homeगैजेटआग लगने के बाद बुरी तरह से जला Poco M3 स्मार्टफोन, कंपनी...

आग लगने के बाद बुरी तरह से जला Poco M3 स्मार्टफोन, कंपनी ने दिया जवाब


पिछले कुछ समय से हमने कई ऐसे हादसों के बारे में पढ़ा है, जिसमें विभिन्न ब्रांड्स के स्मार्टफोन में आग लगने या उनमें विस्फोट होने की जानकारी मिली है। लेटेस्ट खबर भी इसी से जुड़ी है, जहां एक व्यक्ति ने उसके Poco M3 स्मार्टफोन में आग लगने की शिकायत की है। शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है कि आग बेहद भायानक थी, क्योंकि फोन के कैमरा मॉड्यूल के आसपास के हिस्से को छोड़, पूरा फोन बूरी तरह जल गया है। हाल फिलहाल में कई OnePlus Nord 2 व एक Vivo स्मार्टफोन में भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।

यह घटना 27 नवंबर की है। 91Mobiles के अनुसार, घटना की जानकारी पीड़ित के भाई ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट (@mahesh08716488) के जरिए दी थी। हालांकि हमारे द्वारा जांच करने पर हमने शिकायत के ट्वीट को इस अकाउंट में नहीं पाया। इसी वेबसाइट ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है “मेरे भाई का POCO M3 मोबाइल आज सुबह ब्लास्ट हो गया।” इस ट्वीट में फोन की तस्वीर भी शेयर की गई है, जो बुरी तरह से जला हुआ है। इसमें फोन का ऊपरी हिस्सा दिखाई दे रहा है, और नीचे का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है।
 

Photo Credit: 91Mobiles

शिकायतकर्ता ने इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी कि यह आग कब और किस हालात में लगी। इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है या उसने इस घटना के बाद POCO से शिकायत की है या नहीं। हालांकि, कंपनी ने इस घटना को स्वीकारा है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की सुरक्षा [कंपनी के लिए] बहुत महत्वपूर्ण है और कंपनी ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती है।

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि “हमारी टीम ने समस्या की सूचना मिलते ही संबंधित ग्राहक से संपर्क किया और निकटतम सेवा केंद्र में उनके आने का इंतजार कर रही है। हम इस हादसे की विस्तार से जांच करने, और ग्राहक को अपना पूरा समर्थन देने और प्राथमिकता के आधार पर इसका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”



Source link

  • Tags
  • poco m3
  • poco m3 blast
  • poco m3 fire
  • पोको एम3
  • पोको एम3 आग
  • पोको एम3 ब्लास्ट
  • फोन में आग
Previous articleगूगल पे ट्रांजेक्शन हो रही है फेल, इन तरीकों से कर सकते हैं ठीक
Next articleWhatsApp पर Stickers सेंड करने वालों के लिए अच्छी खबर! वेब पर आ रहा है ज़बरदस्त फीचर
RELATED ARTICLES

60MP सेल्फी कैमरा और 68W फास्ट चर्जिंग के साथ आएगा Moto Edge X30 फोन!

50MP कैमरा वाले Moto G31 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और खूबियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

500 Liter Water Tank Drop Test ? – क्या टंकी बचेगी ?

कुंडली के इस घर में बैठ जाए यदि ये ग्रह तो संतान होती है पढ़ने में होशियार