Phonearena की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WIPO (World Intellectual Property Organization) पर नया पेटेंट स्पॉट किया गया है, जिसे कुछ हफ्तों पहले फाइल किया गया था। इस पेटेंट तस्वीर में अलग-सा फोल्डेबल फ्लिप फोन देखा जा सकता है, जिसका डिस्प्ले अंदर की तरफ न मुड़कर पीछे की तरफ मुड़ता है। यह टेक्नोलॉजी फोन के फ्रंट और बैक में डिस्प्ले प्रदान करेगी।
इसके अलावा, कहा जा रहा है कि Motorola कंपनी फोन में सिंगल कैमरा देगी, जिसका इस्तेमाल फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा के तौर पर किया जा सकता है। हालांकि, इस स्थित में रियर कैमरे के तौर पर फोटो लेते वक्त आधे साइज़ का व्यूफाइंडर मिलेगा। वहीं, अनफोल्ड होने पर इस कैमरे से सेल्फी ली जा सकेगी।
हालांकि, यह ध्यान रखने वाली बात है कि यह केवल फोन का एक लीक पेटेंट ही है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।