Tuesday, December 21, 2021
Homeलाइफस्टाइलआकर्षक फिगर पाने के लिए महिलाओं को कौन सी एक्सरसाइज कितनी देर...

आकर्षक फिगर पाने के लिए महिलाओं को कौन सी एक्सरसाइज कितनी देर करनी चाहिए, जानिए


Best Exercise For Women: बदलती लाइफस्टाइल में आपको फिटनेस पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है. आजकल लड़के-लड़कियां फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट हैं. महिलाएं हर उम्र में खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट पर ध्यान देने लगी हैं. कुछ महिलाएं जिम में वर्कआउट करती हैं तो कुछ योग के जरिए खुद को फिट रखने की कोशिश में लगी हैं. हालांकि जो महिलाएं जिम नहीं जाती और घर पर ही एक्सरसाइज करती हैं. उन्हें ये पता होना चाहिए कि आपको कौन सी एक्सरसाइज कितनी देर करनी चाहिए. फिटनेट को मेंटेन करने के लिए आपको कितनी देर वर्कआउट करना जरूरी है. हालांकि ये आपके फिटनेस गोल और स्टेमिना पर भी निर्भर करता है. आइये जानते हैं. महिलाओं को कौन सी एक्सरसाइज कितनी देर करनी चाहिए.

वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज- ज्यादातर महिलाएं वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज करती हैं. इसके लिए आपको रोजाना कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज या कोई फिजिकल एक्टिविटी करना जरूरी है. अगर आपको वजन कम करना है तो हफ्ते में 200 से 300 मिनट तक एक्सरसाइज करना जरुरी है. हल्के फुल्के वर्कआउट से वजन कम नहीं होगा. आपको डेली 30 मिनट रनिंग या ब्रिस्क वॉक करनी चाहिए.

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कितनी देर करें- महिलाएं भी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर ध्यान दे रही हैं और यंग लेडीज में मसल्स स्ट्रेंथनिंग का काफी ट्रेंड है. ऐसे में जो महिलाएं मसल्स स्ट्रेंथ करना चाहती है उन्हें हफ्ते में कम से कम दो दिन सभी मसल्स की एक्सरसाइज करनी चाहिए. आपको 12 से 15 बार अपनी मसल्स को थका देने वाली एक्सरसाइज करनी चाहिए. ध्यान रखें इस तरह की एक्सरसाइज किसी फिटनेस ट्रेनर के अंडर में रहकर ही करें. 

एरोबिक्स कितनी देर करें- आजकल फिट रहने के लिए महिलाएं एरोबिक्स भी खूब कर रही है. एरोबिक्स काफी मजेदार एक्सरसाइज है जिसमें फन भी है. महिलाओं को ये एक्सरसाइज काफी पसंद आती हैं. एरोबिक्स आपकी फिटनेस के अलावा हार्ट के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप एरोबिक्स करती हैं तो आपको हफ्ते में 75 से 100 मिनट तक इसे करना चाहिए. इसके अलावा आपको रोज 15-20 मिनट एरोबिक्स एक्सरसाइज में डांसिंग, जुंबा, स्विमिंग या साइक्लिंग करनी चाहिए.

फिटनेस के लिए कितनी देर वर्कआउट करें- अगर आप सिर्फ फिटनेस के लिए वर्कआउट करना चाहती हैं तो इसके लिए दिन में कम से कम 30 मिनट का वॉक जरूर करें. आपको हफ्ते में 150 से 200 मिनट वॉक करना जरूरी है. इससे बॉडी फ्लैक्सिबल बनती है और एक्टिव रहती है. फिटनेस के लिए आपको 30 से 35 मिनट डेली वॉक जरूरी है. आपको रोजाना 4 से 5 किलोमीटर तक वॉक करनी चाहिए.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: 5 घंटे से कम नींद लेने पर बिगड़ सकती है Health, शरीर में हो सकते हैं ये असर



Source link

  • Tags
  • daily exercise for women
  • Exercise
  • Fitness
  • Health
  • How long should a woman exercise per day
  • How long should a workout be women
  • Is there a certain time you should exercise
  • Lifestyle
  • when is the best time to exercise to lose weight
  • Which time is best for exercise for girls
  • Yoga
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular