Apple iphone Offer In India: साल 2021 खत्म होने को है, हम 2022 की ओर बढ़ रहे हैं. इस दौरान अलग अलग जगहों पर सेल चल रही हैं, आज हम आपको एक शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप Apple का सबसे लेटेस्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो उस पर आपको अच्छा खासा ऑफर मिल रहा है, Iphone 13 Mini की कीमत 69,900 रुपये है, जिस पर करीब 36,191 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है.
Apple iPhone 13 मिनी के 128GB वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. इस फोन को आप अपना पुराना फोन देकर खरीदते हैं तो आपको 14,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता हैं, जिससे आपके iPhone 13 मिनी की कीमत 55,000 रुपये हो जाएगी. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर की कीमत आपके स्मार्टफोन मॉडल और फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी.
IPhone 13 मिनी अमेजन से HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इसे आप अगर जीएसटी नंबर के साथ खरीदेंगे तो आपको 28 फीसदी का GST भी वापस मिल जाएगा. मतलब आपको 69,900 रुपये के फोन पर 15,291 रुपये का जीएसटी वापस मिल जाएगा.
अमेजन पर iPhone 13 मिनी 128GB की कीमत 69,900 रुपये और 256GB वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये और 512GB इंटरल मैमोरी वाले वैरिएंट की कीमत रुपये है. इस फोन को ब्लैक, रेड, ब्लू, पिंक और स्टारलाइट कलर में खरीदा जा सकता है. फोन खरीदने पर अगर आपको सभी ऑफर्स पूरे मिल जाते हैं तो आपको करीब 36,191 रुपये तक की बचत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Scam Alert: WhatsApp पर शुरू हुआ ठगी का एक और खेल, ‘हैलो मॉम’ और ‘हैलो डैड’ वाले मैसेज से रहें सावधान
अब, यदि आप iPhone 13 मिनी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको इसमें 5.4-इंच की XDR डिस्प्ले मिलेगी. यह iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, फोन में A15 बायोनिक चिप दी गई है. आपको पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, दोनों कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं फोन के फ्रंट में 12MP का एक और सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में दमदार बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार चार्ज करने के बाद इसपर 17 घंटे तक लगातार वीडियो देखी जा सकती हैं.