Tuesday, November 16, 2021
Homeटेक्नोलॉजीआईफोन 12 मिनी पर बहुत बड़ी छूट, सिर्फ 33 हजार रुपये में...

आईफोन 12 मिनी पर बहुत बड़ी छूट, सिर्फ 33 हजार रुपये में खरीदने का मौका!


Apple iPhone 12 Mini Discount Offer: Apple ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज 13 लॉन्च की है, जिसमें 4 आईफोन आते हैं. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी नई आईफोन सीरीज आने के साथ ही पुरानी सीरीज के आईफोन के दाम कम हो गए हैं. ऐसे में अगर आप आईफोन 13 सीरीज से एक स्टेप पहले की सीरीज 12 में जाते हैं और Apple iPhone 12 Mini खरीदना चाहते हैं तो अभी मौका अच्छा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Apple iPhone 12 Mini पर शानदार डिस्काउंट दे रही है.

क्या है iPhone 12 Mini पर ऑफर?
Flipkart चल रहे ऑफर के तहत Apple iPhone 12 Mini के 64 GB वेरिएंट पर 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है, जिसका लाभ उठाकर इसे सिर्फ 47,699 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि फोन की वास्तविक कीमत 59,900 रुपये है. वहीं, अगर आपके पास एक्सचेंज के लिए कोई फोन है, तो आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं. आईफोन 12 मिनी 64 जीबी वेरिएंट पर 14,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इस भी जोड़ लें तो iPhone 12 Mini की कीमत 33,449 रुपये हो जाती है.

iPhone 12 Mini की स्पेसिफिकेशंस
iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. ये फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें नैनो और ई-सिम यूज किए जा सकते हैं. इसमें A14 बायोनिक चिप दी गई है. यह आईफोन iOS 14 पर ऑपरेट करता है। इसकी लंबाई 131.50 mm, चौड़ाई 64.20 mm, मोटाई 7.40 mm और वजन 133.00 ग्राम है. 

iPhone 12 Mini का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन 12 मिनी के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें

Apple बंद कर सकती है अपने इस लेटेस्ट iPhone का प्रोडक्शन, ये है वजह
Xiaomi आज भारत में लॉन्च करेगी Mi 11, बेहतरीन फीचर्स के साथ इस फोन को देगा टक्कर



Source link

  • Tags
  • Apple
  • Apple iPhone 12 Mini
  • discount on iphone 12 mini
  • iPhone
  • iPhone 12
  • iphone 12 mini
  • iphone 12 mini discount
  • iPhone 12 Mini Offer Price in India
  • iphone 12 mini specifications
  • iphone cheapest price
  • iphone discount
  • आईफोन
  • आईफोन 12
  • आईफोन 12 पर छूट
  • आईफोन 12 मिनी
  • आईफोन 12 मिनी छूट
  • आईफोन 12 मिनी पर छूट
  • आईफोन 12 मिनी पर डिस्काउंट
  • सस्ता हुआ आईफोन 12
  • सस्ता हुआ आईफोन 12 मिनी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular