Wednesday, December 8, 2021
Homeखेलआईपीएल में रिटेन होने के बाद आंद्रे रसेल को एक और टी20...

आईपीएल में रिटेन होने के बाद आंद्रे रसेल को एक और टी20 लीग में मिला खेलने का मौका, 4 दिन पहले जीता है खिताब


मेलबर्न. आंद्रे रसेल को पिछले दिनों आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रिटेन किया है. उन्हें केकेआर की ओर से 12 करोड़ रुपए मिलेंगे. अब वे एक बार फिर बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने उन्हें टीम में शामिल किया है. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रसेल ने पिछले दिनों अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10) का खिताब जीता. फाइनल में उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 90 रन बनाए थे. इसके अलावा एक विकेट भी लिया था.

आंद्रे रसेल (Andre Russell) इससे पहले बिग बैश लीग में (Big Bash League) 19 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 166 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए. 46 रन की सबसे बड़ी पारी खेली और 21 छक्के जड़े. इसके अलावा 33 साल के तेज गेंदबाज ने 23 की औसत से 23 विकेट भी लिए थे. 13 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. मेलबर्न स्टार्स को मौजूदा सीजन के पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स से बड़ी हार मिली है. 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सिर्फ 61 रन बनाकर सिमट गई थी. टीम ने 152 रन के बड़े अंतर से मुकाबला गंवा दिया था.

6 हजार से अधिक रन और 300 से अधिक विकेट

आंद्रे रसेल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. टीम सुपर-12 में सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी थी. लेकिन ओवरऑल टी20 में उनका रिकॉर्ड अच्छा है. वे 387 मैचों में 26 की औसत से 6430 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 170 का है. 2 शतक और 25 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 121 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. इसके अलावा उन्होंने 26 की औसत से 343 विकेट भी झटके हैं. 8 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है. 15 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

यह भी पढ़ें: BAN vs PAK: पाकिस्तान 2 दिन का टेस्ट जीतने के करीब! लांस नायक के बेटे ने झटके 8 विकेट

यह भी पढ़ें: HBD Tim Paine: 7वें वनडे में शतक, चोट के कारण 7 साल टेस्ट से रहे दूर, कप्तान बने लेकिन सेक्सटिंग कांड ने सबकुछ छीना

करियर में खेला सिर्फ एक टेस्ट

आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अधिक टी20 के मुकाबले खेले हैं. उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) की ओर से एक टेस्ट खेलने का मौका मिला. उन्होंने 2 रन बनाए और एक विकेट लिया. 56 वनडे में उन्होंने 27 की औसत से 1034 रन बनाए हैं. 4 अर्धशतक जड़ा है. 32 की औसत से 70 विकेट भी लिए हैं. 35 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. इसके अलावा उन्होंने 67 टी20 इंटरनेशनल में 20 की औसत से 741 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. 39 विकेट भी लिए हैं. यानी उन्होंने सिर्फ 124 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

Tags: Andre Russell, Australia, Big bash league, Cricket news, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, West indies





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular