दिल्ली: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने अपने ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के तहत पिछ्ले एक साल में 35 सर्टिफिकेट कोर्स शुरु किए हैं. पिछ्ले साल संस्थान ने ऑनलाइन माध्यम से सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की थी जिसमें संस्थान के बाहर से कोई भी इक्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकता है. आई.आई.टी दिल्ली ने इन सर्टिफिकेट कोर्सेस की शुरुआत ई-विद्या पहल के तहत की है. संस्थान द्वारा शुरु किए गए इन कोर्सेस का सबसे महत्तवपूर्ण लक्ष्य विद्यार्थियों को आज के इंडस्ट्री के मांगों के अनुरूप तैयार करना है ,जिसकी सहायता से विद्यार्थी अपने करियर में विकास कर सके. इस कोर्स को आईआईटी दिल्ली ने अपने आउटरीच प्रोग्राम इनिसिएटिव के तहत शुरु किया है.
आई.आई.टी दिल्ली ने ऐसे कोर्सेस को शुरु करने के पीछे की वजह इसे आज के इंडस्ट्री की जरूरत बताई है. संस्थान का कहना है कि इस हाई क्वालिटी ऑनलाइन कोर्स को इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है जिससे युवाओं को अपने करियर के विकास में भरपूर सहयोग मिलेगा. वहीं कंटिन्युइंग ऐजुकेशन प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे इन सर्टिफिकेशन कोर्सेस के बारे में आईआईटी दिल्ली के डयरेक्टर प्रो. वी. रामगोपाल ने बताया कि पिछले साल शुरु किए गए इन कोर्सेस में अब तक कुल 35 कोर्सेस लॉन्च किए हैं.
इस सर्टिफिकेशन कोर्स के तहत संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि बिजनेस एनलिटिक्स, ह्यूमन रिसोर्स डिवलेपमेंट, साइबर सुरक्षा, डिजिटल मार्केटिंग, 5G और 6G कम्यूनिकेशन, रिन्युएबल एनर्जी, सप्लाई चैन मैनेजमेंट आदि में रुचि रखने वाले छात्र ऑनलाइन माध्यम से ऐसे पैंतीस अलग-अलग कोर्सेस में सर्टिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे प्रोग्राम कोर्सेस के द्वारा संस्थान उन बच्चों तक भी आईआईटी की गुण्वत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के प्रयास में है जो संस्थान के छात्र नहीं हैं.
Omicron in Rajasthan: राज्य में ओमिक्रोन के तीन नये मामले, सीएम गहलोत ने दिये सख्त निर्देश
Source link