Wednesday, October 27, 2021
Homeकरियरआईआईटी कानपुर में तमाम पदों पर निकली भर्तियां, जानें एप्लीकेशन फॉर्म भरने...

आईआईटी कानपुर में तमाम पदों पर निकली भर्तियां, जानें एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका 


IIT Jobs 2021: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने पिछले दिनों ग्रुप A, B, C के 94 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. इन विभिन्न पदों पर इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

इतने पदों पर होंगी भर्तियां 
उप रजिस्ट्रार – 3 पद
सहायक रजिस्ट्रार – 9 पद
हिंदी अधिकारी -1 पद
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, ट्रांसलेटर – 1 पद
जूनियर सुपरिटेंडेंट- 14 पद
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट -12 पद
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर – 4 पद
जूनियर सुपरिटेंडेंट, नैनो विज्ञान केंद्र -1 पद
जूनियर तकनीशियन – 17 पद
जूनियर असिस्टेंट- 31 पद
ड्राइवर ग्रेड II- 1 पद

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 16 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 16 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन विभिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर इंटरमीडिएट, कुछ पदों पर ग्रेजुएशन और कुछ पदों पर मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसका अलावा कुछ पदों पर संबंधित ट्रेड में डिप्लोमाधारक भी आवेदन करने के योग्य हैं. उम्र सीमा की बात करें, तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को ग्रुप A के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि ग्रुप B और ग्रुप C के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये देना होगा. इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों सहित एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है. 

जान लें आवेदन का तरीका 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitk.ac.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना होगा, यह इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन फॉर्म का लिंक और पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ेंः AIIMS NORCET 2021: नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर, जानें डिटेल

UPHESC Exam Admit Card 2021: यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • IIT Jobs 2021
  • IIT Kanpur Jobs 2021
  • IIT Kanpur Jobs Notification 2021
  • IIT Kanpur Recruitment 2021
  • sarkari naukari 2021
  • आईआईटी कानपुर भर्ती 2021
  • सरकारी नौकरी 2021
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular