Saturday, January 22, 2022
Homeसेहतआंखों में दिखते हैं ओमिक्रोन के ये गंभीर लक्षण, हो जाइए सावधान

आंखों में दिखते हैं ओमिक्रोन के ये गंभीर लक्षण, हो जाइए सावधान


Conjunctivitis Symptom of Omicron: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भारी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसको लेकर शोधकर्ता लगातार रिसर्च कर रहे हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि ओमिक्रोन, संक्रमितों को भिन्न-भिन्न प्रकार से प्रभावित कर रहा है. हाल ही में कुछ डॉक्टर्स ने दावा किया है कि ओमिक्रोन के लक्षण संक्रमितों की आंखों में दिखना शुरु हो गए हैं.

कंजेक्टिवाइटिस हो सकता है ओमिक्रोन का लक्षण

विश्व स्वास्थ संगठन WHO ने कहा है कि आंखों से कम दिखना या आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होना ओमिक्रोन के लक्षण की ओर इशारा करता है. आंखों में गुलाबीपन या आंख के सफेद भाग में पलक की परत पर सूजन होना (कंजेक्टिवाइटिस) ओमिक्रोन इंफेक्शन का लक्षण हो सकता है. इसके अलावा इस समस्या के दौरान आपकी आंखों में जलन होना, आंखों से पानी बहना या धुंधला दिखाई देना आदि समस्या हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Omicron Symptoms: ओमिक्रोन और कोरोना का नया लक्षण आया सामने, इस बॉडी पार्ट पर कर रहा है अटैक

हालांकि ऐसा नहीं है कि यदि आपको आंखों से जुड़ी समस्या हो रही है तो आप ओमिक्रोन के शिकार हैं. इसके पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं. भारतीय शोधकर्ताओं के अनुसार यह काफी दुर्लभ है और यह ओमिक्रोन के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

ऐसे बचें:

आंखों से जुड़े लक्षण के दौरान हो सकता है कि यह संक्रमितों को ज्यादा परेशानी न दे, लेकिन यह बाद में काफी प्रभावित कर सकता है. इसलिए यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार की समस्या हो रही हो तो पानी को गर्म करें इसके बाद उसे ठंडा होने के लिए रख दें. पानी के ठंडा होने पर किसी सूखे मुलायम कपड़े या फिर कॉटन के सहारे से अपनी आंखों को पोंछ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Corona in India: तीसरी लहर में कम लोगों को पड़ी अस्पताल जाने की जरूरत, क्या बड़ी वजह है वैक्सीनेशन?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular