Assistant Professor Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है. जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 06 नवंबर 2021 है. आवेदन की आखिरी तारीख में सिर्फ कुछ दिनों का समय शेष है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1242 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर KEA Assistant Professor के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जाएं.
स्टेप 4: इसके बाद Registration प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट ले लें.
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है. वहीं अभ्यर्थी राज्य पात्रता परीक्षा (KSET) भी पास किया हो. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 22 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार ने नियमानुसार छूट दी गई है. इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन इन पदों पर लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी.
एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी (Assistant Professor Recruitment 2021) के तहत, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 2000 रुपए आवेदन फीस देना होगा. वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए 1000 रुपए एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है. अन्य डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
MAH CET Result 2021 Declared: जानें MBA और MMS के लिए कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
NEET Result 2021: NTA कभी भी जारी कर सकता है रिजल्ट, neet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI