बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तरफ से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. बीपीएससीटाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की कल लास्ट डेट है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें क्योंकि इन पदों पर आवेदन के लिए कल यानी 18 अप्रैल लास्ट डेट है. वहीं आवेदन की हार्ड कॉपी 27 अप्रैल 2022 तक आयोग के कार्यालय में जमा की जा सकेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 107 पदों पर आवेदन किया जाएगा. आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
वेकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर- 107 पद
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में बैचलर ऑफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स / मास्टर इन प्लानिंग / मास्टर इन टाउन प्लानिंग / मास्टर इन रीजनल प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन कंट्री प्लानिंग में डिग्री होनी चाहिए.
यहां देखें आवेदन करने की अंतिम तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2022 है. वहीं आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी व सर्टिफिकेट्स प्राप्त होने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2022 (शाम 5 बजे) तक है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य – 750/-
बिहार के एससी / एसटी – 200/-
एससी/एसटी/बिहार की महिलाएं – 200/-
पीडब्ल्यूडी – 200/-
अन्य – 700/-
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है. लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल नहीं है. लिखित परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जानें सैलरी डिटेल्स, 22 अप्रैल तक करें आवेदन
CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए अहम खबर, अगले सत्र से 10वीं, 12वीं की परीक्षा सिर्फ एक बार होगी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI