Punjab Assistant Professor 2021: डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (Department of Higher Education, DHE) पंजाब ने असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए जारी वैकेंसी में आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इन पदों पर आवेदन नहीं कर पाएं हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- Educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 नवंबर 2021 है. आप अगर शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1158 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इनमें 1091 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए और 67 लाइब्रेरियन पदों के लिए हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
एग्रोनॉमी – 1
बायो-केमिस्ट्री – 1
बॉटनी – 39
केमिस्ट्री – 41
कॉमर्स – 70
कंप्यूटर साइंस – 56
इकोनॉमिक्स – 53
इतिहास – 73
गृह विज्ञान – 9
बागवानी – 1
गणित – 73
शारीरिक शिक्षा – 54
फिजिक्स – 47
सोशियोलॉजी – 14
जुलॉजी – 40
डांस – 2
शिक्षा – 3
पर्यावरण विज्ञान – 3
अंग्रेजी – 154
फाइन आर्ट्स – 10
भूगोल – 43
हिंदी – 30
संगीत वाद्ययंत्र – 7
म्यूजिक वोकल – 10
दर्शन – 6
साइकोलॉजी – 12
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – 32
शैक्षणिक योग्यता और वेतन
डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, आवेदकों के पास NET /SLET/SET में क्वालिफाई होना चाहिए. उम्मीदवारों को प्रोबेशन पीरियड के दौरान 56100 प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एक्स सर्विसमैन के 500 रुपये की फीस देनी होगी. वहीं EWS और PWD आवेदकों को 500 फीस देनी होगी. इसके अलावा अन्य आवेदकों को 1500 रुपये को देना होगा.
ऐसे होगा सेलेक्शन
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2021: आईटीआई पास युवाओं के लिए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI