Sunday, February 27, 2022
Homeगैजेटअल सल्‍वाडोर का दावा- Bitcoin को अपनाने से डबल डिजिट में बढ़ी...

अल सल्‍वाडोर का दावा- Bitcoin को अपनाने से डबल डिजिट में बढ़ी GDP, पर्यटन में भी उछाल


मध्‍य अमेरिकी देश ‘अल सल्वाडोर’ ने पिछले साल सितंबर में बिटकॉइन (Bitcoin) को लीगल टेंडर के रूप में मान्‍यता दी थी। ऐसा लगता है कि उसके इस फैसले से नेशनल GDP और लोकल पर्यटन डेवलपमेंट में बढ़ोतरी हुई है। अल सल्वाडोर के पर्यटन मंत्री मोरेना वाल्डेज के अनुसार, अनुमान है कि सितंबर में बिटकॉइन को कानूनी रूप से अपनाने के बाद से अल सल्वाडोर के पर्यटन व्यवसाय में 30 प्रतिशत से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच, देश के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने एक घोषणा में बताया है कि साल 2021 में देश की GDP में 10.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बुकेले के अनुसार, जनवरी 2022 में देश के निर्यात में 13 फीसदी साल-दर-साल ग्रोथ हुई है। 

एक स्‍थानीय समाचार एजेंसी से बातचीत में मोरेना वाल्डेज ने कहा कि हमने बिटकॉइन की शुरुआत से पहले और बाद की गतिविधियों की तुलना करने के लिए एक पोल किया। पता चला कि नवंबर और दिसंबर में पर्यटन उद्योग में बढ़ोतरी हुई। उन्‍होंने संकेत दिया पर्यटन में यह बढ़ोतरी 30 फीसदी से भी ज्‍यादा पहुंच गई। 

वाल्डेज के अनुसार, बिटकॉइन को करेंसी का दर्जा देने से अल-सल्‍वाडोर में पर्यटन पर काफी असर पड़ा है। यहां  अमेरिका से आने वाले विजिटर्स की संख्या में काफी बढ़ाेतरी हुई है। बिटकॉइन को करेंसी का दर्जा देने से पहले ज्‍यादातर पर्यटक बॉर्डर के पास वाले देशों से आ रहे थे। वाल्‍डेज का अनुमान है कि अब 60 फीसदी पर्यटक अमेरिका से आ रहे हैं।
 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अल साल्वाडोर में इस पर्यटन बूम ने सरकार के अनुमानों को भी हरा दिया है। सरकार ने 11 लाख विजिटर्स के आने की उम्‍मीद की थी, जबक‍ि यह आंकड़ा 14 लाख विजिटर्स से आगे निकल गया है। 

इसके अलावा, राष्‍ट्रपति बुकेले ने भी हाल में एक ट्वीट करके बताया था कि बिटकॉइन को कानूनी रूप से अपनाने के बाद अल साल्वाडोर ने पहली बार डबल डिजिट में GDP ग्रोथ हासिल की है। राष्‍ट्रपति बुकुेले क्रिप्‍टोकरेंसी के बड़े समर्थकों में से एक हैं। तमाम देशों के चिंता जताने के बावजूद वह अपने देश में बिटकॉइन को तेजी से अपनाने पर जोर दे रहे हैं। बुकेले कह चुके हैं कि देश में बिटकॉइन अपनाने की उम्मीद से अधिक है। सरकार के अनुसार, पिछले साल दो मिलियन से अधिक लोगों ने चिवो वॉलेट के शुरू होने के एक महीने के अंदर इसे इस्‍तेमाल करना शुरू कर दिया था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • crypto
  • cryptocurency
  • el salvador
  • el salvador gdp growth
  • el salvador tourism rise
  • अल सल्‍वाडोर जीडीपी
  • अल साल्वाडोर
  • अल-साल्‍वाडोर जीडीपी
  • क्रिप्टो
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • बिटकॉइन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

क्या आज भी मौजूद है नागमणि? | Mystery of Naagmani | Truth About SnakeStone

दिमाग को हिला देने वाले 20 Most Amazing Facts In Hindi Random Facts RTS EP 146