नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादी का माहौल चल रहा है. हाल ही में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कई और कपल्स भी शादी करने जा रहे हैं. इस बीच ‘बिग बॉस’ फेम अली गोनी (Aly Goni) ने बताया कि वह भी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) से शादी का प्लान कर रहे हैं, लेकिन अभी इसमें देरी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपनी शादी को लेकर बात कर रहे हैं.
अली और जैस्मिन ने बताया वेडिंग प्लान
वीडियो में फोटोग्राफर, अली गोनी (Aly Goni) से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बारे में कुछ बोलने के लिए कहता है. इसके जवाब में अली गोनी कहते हैं, ‘दोनों बहुत अच्छे और खूबसूरत लग रहे हैं साथ में. उम्मीद है कि सभी की जल्दी शादी हो जाए. फिर हम भी शादी करेंगे 5-6 साल में’. फोटोग्राफर बोलता है कि सर 5-6 साल तो बहुत ज्यादा हो जाएंगे. इस पर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) कहती हैं, ‘अभी हमें बहुत काम करना है’.
अली ने दिखाई थी जैस्मिन के नए घर की झलक
हाल ही में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने नया घर खरीदा है, जिसकी फोटो अली गोनी (Aly Goni) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. फोटो में अली जैस्मीन (Jasmin Bhasin) को हग करते हुए पोज देते नजर आए थे. अली ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरी जान. तुम्हें ढेर सारी बधाइयां. मैं जानता हूं कि तुमने इस घर को खरीदने के लिए कड़ी मेहनत की है’. जैस्मीन (Jasmin Bhasin) ने अली (Aly Goni) के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, ‘हमारा घर’.
बिग बॉस के घर में कपल को हुआ था प्यार
बता दें कि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 14) में नजर आए थे. हालांकि, अली और जैस्मिन में से कोई भी विनर नहीं बन पाया था. लेकिन रिश्ते को लेकर दोनों खूब चर्चा में रहे. ‘बिग बॉस’ के घर में जैस्मिन (Jasmin Bhasin) और अली (Aly Goni) ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी.
इसे भी पढ़ें: Nora Fatehi जिम वियर में हुईं स्पॉट, लेकिन कार से उतरते हुए की ये गलती!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें