अलीबाबा ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट में शामिल Daniel Zhang ने इनवेस्टर्स को दिए प्रेजेंटेशन में Lazada की कुल ग्रॉस मर्चेंडाइज वॉल्यूम (GMV) को तेजी से बढ़ाने की योजना के बारे में बताया। चीन की इकोनॉमी की ग्रोथ धीमी होने और मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ने के कारण अलीबा ग्रुप ग्रोथ बढ़ाने के लिए विदेश में संभावनाएं तलाश रहा है। Zhang ने प्रेजेंटेशन के दौरान ग्रुप के कार्बन इमिशन को कम करने से जुड़ी योजना की भी जानकारी दी।
प्रेजेंटेशन में अलीबाबा के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर Toby Xu ने कहा कि चीन में बिजनेस के लिए इकोनॉमी के धीमा होने और कॉम्पिटिशन बढ़ने की चुनौतियां हैं। उन्होंने बताया, “इससे पिछली तिमाही में GMV और रेवेन्यू ग्रोथ कम रही है। हम नए मार्केट्स में मौके देख रहे हैं जिससे हमें यूजर्स बढ़ाने में मदद मिलेगी।” अलीबाबा ने Lazada को 30 करोड़ यूजर्स तक पहुंचाने का भी टारगेट बनाया है। सितंबर में समाप्त हुए पिछले 12 महीनों में Lazada की ग्रॉस मर्चेंडाइज वॉल्यूम 21 अरब डॉलर (लगभग 1,59,630 करोड़ रुपये) की रही और इसके 15.9 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स थे।
Zhang ने बताया, “दक्षिणपूर्ण एशिया में ई-कॉमर्स की पहुंच केवल 11 प्रतिशत की है और Lazada के एनुअल कंज्यूमर्स रीजनल इंटरनेट यूजर्स की कुल संख्या के केवल 34 प्रतिशत हैं। इस वजह से कुल मार्केट साइज और हमारी पहुंच को बढ़ाने की काफी संभावना है।” अलीबाबा ग्रुप को चीन में शॉर्ट-वीडियो ई-कॉमर्स फर्म Kuaishou और ग्रुप बाइंग प्लेटफॉर्म Pinduoduo जैसे राइवल्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। इन दोनों फर्मों ने अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए सेल्स और मार्केटिंग में काफी इनवेस्टमेंट किया है। चीन में अलीबाबा ग्रुप को रेगुलेटर्स की सख्ती का भी सामना करना पड़ रहा है। चीन सरकार ने अलीबाबा सहित बड़ी टेक कंपनियों के लिए रूल्स सख्त किए हैं। इन कंपनियों पर कॉम्पिटिशन से जुड़े रूल्स का उल्लंघन करने और मोनोपॉली बनाने की कोशिश करने के आरोप हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।