Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
बीजिंग, 18 मार्च। चीन की व्यापक नियामक कार्रवाई से निपटने की कोशिशों के चलते चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप और टेनसेंट होल्डिंग्स इस साल बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना बना रही हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार अलीबाबा अपने कर्मचारियों की संख्या का 15% लगभग 39,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से किसी विशेष समूह को अभी तक छंटनी की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
10 से 15 प्रतिशत की छंटनी करेगी टेनसेंट
वहीं चीन के प्रमुख मैसेजिंग ऐप वीचैट की मालिक टेनसेंट भी इस साल अपनी विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों में छंटनी की तैयारी कर रही है। मामले के जानकार तीन अलग-अलग स्रोतों ने इस बात की जानकारी दी है। तीनों में से एक व्यक्ति ने कहा कि वीडियो स्ट्रीमिंग और सर्च सहित बिजनेस की देखरेख करने वाली इसकी इकाई में इस साल 10 से 15 प्रतिशत कर्मचारियों की कटौती हो सकती है।
यह भी पढ़ें: चीन को घेरने की तैयारी, LAC के मध्य-पूर्वी सेक्टरों पर भी K-9 हॉवित्जर तैनात करेगी सेना
बदहाल आर्थिक स्थिति बनी छंटनी का कारण
हालांकि अलीबाबा और टेनसेंट ने फिलहाल इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि चीनी नियामकों ने अपने इंटरनेट दिग्गजों पर लगाम लगाने के लिए एक अभूतपूर्व अभियान शुरू किया था, जिसकी वजह से चीन में विकास को गति तो मिली लेकन इन कंपनियों को भारी आर्थिक दवाब का सामना करना पड़ा। इसके साथ-साथ धीमी अर्थव्यवस्था ने अधिकांश इंटरनेट कंपनियों के लिए बिक्री वृद्धि को धीमा कर दिया है और उनके शेयरों की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है, जिसकी वजह से कंपनियां छंटनी को मजबूर हुई हैं। अलीबाबा ने पिछले महिने से ही कंपनी में छंटनी शुरू कर दी है। अलीबाबा ने साल 2014 में शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद फरवरी में सबसे धीमी तिमाही राजस्व वृद्धि दर्ज की, जो अपने मुख्य व्यवसाय खंड में बिक्री में गिरावट और तीव्र प्रतिस्पर्धा से प्रभावित हुई। पिछले साल की शुरुआत से इसका स्टॉक 60% से अधिक गिर गया है।
English summary
Alibaba and Tencent will have massive layoffs this year