Thursday, October 21, 2021
Homeराजनीतिअलग पार्टी बनाएंगे पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन, BJP से गठबंधन, कांग्रेस...

अलग पार्टी बनाएंगे पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन, BJP से गठबंधन, कांग्रेस की बढ़ेंगी मुश्किलें


पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी का सहयोग लेने से भी कोई परेशानी नहीं है।

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा धमाका कर दिया है। दरअसल, कैप्टन ने यह साफ कर दिया है कि वो राज्य में अपनी अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देंगे। अमरिंदर ने बताया कि चुनाव से पहले वह बीजेपी से गठबंधन करेंगे। इसके साथ ही कैप्टन ने अकाली दल को भी साथ लाने का इशारा किया है।

बीजेपी संग गठबंधन को भी तैयार
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह का कहना है कि उन्हें बीजेपी के साथ गठबंधन करने में कोई परेशानी नहीं है। उनका मानना है कि BJP सांप्रदायिक पार्टी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के एंटी मुस्लिम होने को भी गलत करार दिया। अमरिंदर ने कहा कि किसान आंदोलन से पहले पंजाब में मोदी सरकार का कोई विरोध नहीं था।

किसान आंदोलन पर किया ये खुलासा
किसान आंदोलन पर बात करते हुए कैप्टन ने बताया कि आंदोलन खत्म करवाने के लिए भी कोशिशें चल रही हैं। किसान आंदोलन जल्दी ही एक प्रस्ताव की तरफ आगे बढ़ सकता है। इसमें केंद्र सरकार किसानों से बात करेगी। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों का मसला हल होने के बाद ही वे BJP के साथ गठबंधन करेंगे

पंजाब का हित सबसे ऊपर
वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान पंजाब चुनाव पर ही है। मेरा फोक्स पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना है। इसके लिए भाजपा का सहयोग लेने से भी कोई परेशानी नहीं है। पंजाब के लोगों का हित मेर लिए सबसे ऊपर है, जो पंजाब के लोगों के हक की बात करेगा मैं उसके साथ हूं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर भाजपा नेता के विवादित बयान से मच गया बवाल

गौरतलब है कि बीते दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएन ने कहा कि पार्टी में वह अपमानित महसूस कर रहे थे, इसके चलते उन्हें सोनिया गांधी से बात करने के बाद इस्तीफा दे दिया। वहीं कैप्टन ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया था। माना जा रहा है कि कैप्टन के इस फैसले से कांग्रेस को पंजाब में काफी नुकसान होगा।











Source link

  • Tags
  • Captain Amrinder Singh
  • Former punjab CM
  • Punjab assembly elections
  • Punjab election
  • Punjab polls
  • पंजाब चुनाव
  • मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
Previous articleइस करवा चौथ बिना पैसे खर्च किए पत्नी का दिन बनाए यादगार, जो हमेशा रहेगा याद
Next articleउत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने कैंप असिस्टेंट के तमाम पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
RELATED ARTICLES

पंजाबः विकास को लेकर सवाल पूछने पर कांग्रेस विधायक ने शख्स को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mysterious Video |Stubborn Fact|Unbelievable Movements Caught On Camera #Mystery#Short

Julie Full Hindi Movie | Neha Dhupia, Yash Tonk, Priyanshu Chatterjee | Romantic Hindi Movies