Wednesday, February 16, 2022
Homeगैजेटअमेरिकी बैंक जेपी मॉर्गन ने लॉन्‍च किया वर्चुअल लाउंज, मेटावर्स में बड़ा...

अमेरिकी बैंक जेपी मॉर्गन ने लॉन्‍च किया वर्चुअल लाउंज, मेटावर्स में बड़ा कदम


अमेरिका के सबसे बड़े बैंक जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने ब्लॉकचेन-बेस्‍ड वर्चुअल वर्ल्ड ‘डीसेंट्रालैंड’ (Decentraland) में एक लाउंज लॉन्च किया है। ऐसा करके यह मेटावर्स में पहला प्रमुख बैंक बन गया है। जेपी मॉर्गन ने एक पेपर भी रिलीज किया है। इसमें बताया गया है कि बिजनेसेज कैसे मेटावर्स में मौके पा सकते हैं। जेपी मॉर्गन का ऑनिक्‍स लाउंज- ‘मेटाजुकु’ मॉल में रहता है। यह टोक्यो के हाराजुकु शॉपिंग (Harajuku shopping) डिस्ट्रिक्‍ट का वर्चुअल वर्जन है। ट्विटर यूजर्स का दावा है कि लाउंज में जाने पर एंट्रेंस पर एक घूमता हुआ बाघ और जेपी मॉर्गन के CEP जेमी डिमोन का डिजिटल पोट्रेट दिखाई देता है।

बैंक की ओर से रिलीज किया गया पेपर बताता है कि वर्चुअल वर्ल्‍ड में जेपी मॉर्गन एक बैंक के रूप में काम कर सकता है, क्योंकि मेटावर्स में वर्चुअल वर्ल्‍ड की अपनी आबादी, GDP और करेंसीज होती हैं। एक बैंक के रूप में यह क्रॉस बॉर्डर पेमेंट, फॉरन एक्‍सचेंज, फाइनेंशियल असेट्स क्रिएशन और व्यापार और सुरक्षित रखने की सुविधा दे सकता है।

बैंक ने अपने पेपर में लिखा है कि जब आप मेटावर्स या मेटानॉमिक्स की इकॉनमी के बारे में सोचते हैं, तो यहां हर मार्केट एरिया में अवसर मिलते हैं। जेपी मॉर्गन ने कहा है कि मेटावर्स में हर साल 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 75,00,000 करोड़ रुपये) के रेवेन्‍यू का मौका है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटावर्स की इकॉनमी कई तरह के आर्थिक अवसरों को सामने ला सकती है। यह सिर्फ गेमिंग प्लेटफॉर्म या ब्रैंड्स के भरोसे नहीं है। बैंक ने बताया है कि PWC, वॉलमार्ट, Nike, वेरिजोन, गैप, एडिडास, हुलु और अटारी जैसे ब्रैंड ब्लॉकचेन इकॉनमी के शुरुआती निवेशक हैं। 

साल 2021 के 6 महीनों में ही इस वर्चुअल दुनिया में चार मुख्‍य Web3 मेटावर्स- ‘द सैंडबॉक्स’, ‘डीसेंट्रालैंड’, ‘क्रिप्टोवॉक्सल्स’ और ‘सोमनियम स्पेस’ के प्‍लॉट की एवरेज कीमत 6,000 डॉलर से बढ़कर 12000 डॉलर हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब एक भी दिन ऐसा नहीं जाता, जब कोई कंपनी या सेलिब्रिटी यह घोषणा न करे कि वो वर्चुअल यूनिवर्स में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।

जब से फेसबुक (Facebook) ने खुद को मेटा (Meta) के रूप में रीब्रैंड किया है, तब से वर्चुअल वर्ल्‍ड में जबरदस्‍त तेजी आई है। जेपी मॉर्गन के मुताबिक, इस ऐलान के बाद से डीसेंट्रालैंड, सैंडबॉक्स और सोमनियम स्पेस जैसे मेटावर्स का सपोर्ट करने वाले टोकनों की वैल्‍यू में बढ़ोतरी हुई है। 
 





Source link

  • Tags
  • cryptovoxels
  • decentraland
  • jp morgan
  • jp morgan launches virtual lounge
  • jp morgan metavers
  • Metaverse
  • somnium space
  • the sandbox
  • क्रिप्टोवॉक्सल्स
  • जेपी मॉर्गन
  • डीसेंट्रालैंड
  • द सैंडबॉक्स
  • मेटावर्स
  • वर्चुअल लॉन्‍ज
  • सोमनियम स्पेस
RELATED ARTICLES

पहली बार एक महिला ने HIV को हराया, स्‍टेम सेल ट्रांसप्‍लांट से मिली कामयाबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular