Tuesday, February 15, 2022
Homeटेक्नोलॉजीअमेजन लिस्टिंग में सामने आए वन प्लस के आने वाले नए स्मार्टफोन...

अमेजन लिस्टिंग में सामने आए वन प्लस के आने वाले नए स्मार्टफोन के फीचर्स


OnePlus Nord CE 2 Price: OnePlus ने कन्फर्म किया है कि OnePlus Nord CE 2 को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस ने ट्विटर पर वनप्लस नोर्ड सीई 2 के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की. कंपनी ने आने वाले स्मार्टफोन का एक छोटा टीजर वीडियो ट्वीट किया, जिसमें इसकी लॉन्च तारीख का भी खुलासा किया गया. वनप्लस इंडिया द्वारा साझा किए गए टीजर के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड सीई 2 17 फरवरी को लॉन्च होगा. इसके अलावा उसमें 1TB के मैमोरी कार्ड को भी दिखाया गया है. तो ऐसा हो सकता है कि कंपनी इसमें 1TB वाला वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. 

अमेजन पर इसकी लिस्टिंग हो चुकी है. मतलब इस स्मार्टफोन को अमेजन और वनपल्स स्टोर्स पर सेल किया जाएगा. अमेजन की लिस्टिंग के मुताबिक यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. यह 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाएगा कि पूरे दिन इसे इस्तेमाल किया जा सके. फोन के प्रोसेसर की डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दिया गया है. फोन AI मैजिक और 5जी के साथ आएगा. लॉन्च से पहले अमेजन पर इसके कुछ और फीचर्स सामने आने की उम्मीद है.

स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस ऑक्सीजनओएस 12 पर काम कर सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है.

यह डिवाइस वनप्लस नॉर्ड 2 का वाटर-डाउन वर्जन हो सकता है. याद करने के लिए, नॉर्ड 2 को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच AMOLED पंच-होल डिस्प्ले है. डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर मिलता है. इसकी शरुआती कीमत 29999 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Discount on iPhone: आईफोन पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, 14000 रुपये से भी कम में ले जाएं फोन, जानें पूरा ऑफर

यह भी पढ़ें: Telegram Unique Features: टेलीग्राम पर किसी भी मैसेज को 19 लैंग्वेज में बदल सकते हैं आप, जानिए क्या है इसका तरीका



Source link

  • Tags
  • oneplus nord
  • oneplus nord 2 in india
  • oneplus nord ce 2
  • oneplus nord ce 2 5g expected price in india
  • oneplus nord ce 2 5g launch date
  • oneplus nord ce 2 5g processor
  • oneplus nord ce 2 5g quiz answers
  • OnePlus Nord CE 2 Features
  • oneplus nord ce 2 launch date in india
  • oneplus nord ce 2 lite
  • oneplus nord ce 2 lite 5g
  • OnePlus Nord CE 2 Price
  • भारत में वनप्लस नॉर्ड 2
  • भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लॉन्च की तारीख
  • वनप्लस नॉर्ड
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5 जी प्रश्नोत्तरी उत्तर
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी प्रोसेसर
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी भारत में अपेक्षित कीमत
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी लॉन्च
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 की कीमत
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 की विशेषताएं
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट
  • वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी
Previous articleBajaj की ये पॉपुलर बाइक हुई महंगी, हजारों रुपए की बढ़ोतरी, जानें नई कीमत
Next articleTop 10 South Murder Mystery Thriller Movies In Hindi | Bollywood Murder Mystery Thriller Movies |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular