Wednesday, March 30, 2022
Homeसेहतअमरूद के पत्तों से भी मोटापा होगा कम, जानिए फायदे और इस्तेमाल...

अमरूद के पत्तों से भी मोटापा होगा कम, जानिए फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका


आजकल बहुत कम लोग हैं जो पूरी तरह से फिट हैं, वरना ज्यादातर लोग अपने वजन के कारण कई परेशानियों का शिकार बन जाते हैं. खराब लाइफस्टाइल, रहन-सहन, खान पान के चलते लोगों का वजन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में सभी अपना वजन घटाना चाहते हैं, जिसके लिए बहुत से लोग जिम जाते हैं तो कुछ लोग घर पर ही व्यायाम करते हैं, लेकिन केवल व्यायाम से सब नहीं हो जाता है, वजन घटाने के लिए खान-पान का सही होना भी बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं बल्कि लोग तरह-तरह की चीज जैसे वजन घटाने वाली दवाइयां आदि का भी इस्तेमाल करते हैं. इनसे कई तरह के नुकसान होने लगते हैं. ऐसे में वजन घटाना किसी मुश्किल काम से कम नहीं लगता, लेकिन आपको बता दें कि आपकी यह परेशानी भी दूर हो सकती है और वह भी केवल अमरूद के पत्तो से. जी हां, अमरूद के पत्ते वजन घटाने में काफी असरदार साबित होते हैं, जिसका सेवन आपको हर हाल में करना चाहिए. अमरूद के पत्तों का सेवन करने से कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं अमरूद के पत्तों में ऐसे क्या होता है, उसके क्या-क्या फायदे शरीर को मिलते हैं?

अमरूद के पत्तों में ऐसा क्या होता है?
दरअसल अमरूद की पत्तियां कैलोरी फ्री होती हैं जिसके कारण वह वजन घटाने में असरादर साबित होती हैं, क्योंकि अमरूद की पत्तियों का सेवन करने के बाद, काफी समय तक भूख नहीं लगती है और पेट भरा-भरा लगता है जिसके कारण आपका बार बार खाने का मन नहीं करता है. आपको बता दें कि अमरूद की पत्तियां वैसे तो ऐसे खाने में भी सही लगती हैं, लेकिन आप चाहें तो उससे जूस बनाकर पी सकते हैं. जूस का सेवन तो सब ख़ुशी ख़ुशी करते हैं. ऐसे में अमरूद का कैलोरी फ्री और उसमें ज्यादा मात्रा में फाइबर होने के कारण ही वजन घटाने में मदद मिलती है. 

अमरूद के पत्तों से क्या फायदे मिलते हैं?

1- अमरूद के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो गैस्ट्रिक अलसर से बचाव करने में शरीर की मदद करते हैं. तो यदि आप गैस्ट्रिक अलसर से परेशान हैं तो आप अमरूद के पत्तों का सेवन जरूर करें.

2-  अमरूद के पत्तों में कई तत्त्व शामिल होते हैं जो दस्त या डायरिया में फायदेमंद साबित होते हैं.

3- यदि आपको खांसी, खुजली आदि की परेशानी हो रही है तो ऐसे में आपको अमरूद के पत्तों का सेवन करना चाहिए, क्योंकि उनमें एंटी – एलर्जिक गुण शामिल होते हैं जो शरीर को राहत पहुंचाते हैं.

4- अमरूद के पत्तों में कई ऐसे तत्त्व मौजूद होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में शरीर की मदद करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करते हैं साथ ही ह्रदय रोग की परेशानियों को भी दूर रखते हैं.

5- डायबिटीज से जूझ रहे व्यक्ति को हमेशा ब्लड शुगर लेवल की परेशानी रहती है. ऐसे में अमरूद के पत्तों का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और शरीर को परेशानी से दूर रखता है. ऐसे में सबसे जरूरी है अमरुद के पत्तों का काढ़ा पीना वो भी सुबह सुबह खली पेट, तभी ये असरदार साबित होता है.

6- अमरूद के पत्तों में ऐसे कई से तत्त्व शामिल होते हैं जो पेट की सारी परेशानियों को दूर रखते हैं. कब्ज, दस्त, सभी चीजों के लिए अमरूद के पत्ते काफी फायदेमंद साबित होते है.

अमरूद के पत्तों का सेवन किस तरह से करें
वैसे तो कहा जाता है कि अमरूद के पत्ते लोग ऐसे भी खा लेते हैं, लेकिन यदि आपसे ऐसे नहीं खाए जाते हैं तो आप अमरूद के पत्तों से चाय बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं. अमरूद के पत्तों से बनी चाय का सेवन आप सुबह-सुबह खाली पेट करें, जिससे शरीर पर ज्यादा असर हो सके. तो चलिए जानिए किस तरह से अमरूद के पत्तों की चाय बनाई जाती है. 

1- सबसे पहले अमरूद की लगभग 5-6  पत्तियां लें
2- उसे अच्छे तरह से धो लें
3- अब एक बर्तन लें उसमें पानी डालें और पत्तियों को ठीक से धो लें.
4- अब पत्तियों  को 10 मिनट तक अच्छी तरह से उबाल लें.
5- अब इसे छान लें और चाय की तरह सेवन कर लें.

ये भी पढ़ें: बिस्तर पर लेटे-लेटे करें ये स्ट्रेचिंग, सुबह उठने में नहीं आयेगा आलस

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • Abp news
  • Benefits of guava leaves
  • Diet
  • Exercise
  • Fitness
  • Guava leaves for health benefits
  • Health
  • How to use guava leaves for flat tummy
  • Lifestyle
  • Weight Loss
  • What happens when you drink boiled guava leaves
  • What is the work of a guava leaf in human body
  • When should I drink guava leaves for weight loss
  • अमरुद के पत्तों से बना चाय पीने से क्या फायदें होते है
  • अमरुद के पत्तों से वजन कैसे घटाएं
  • अमरुद के पत्तों से शरीर को क्या क्या फायदें मिलते है
  • खाली पेट अमरुद के पत्तें खाने से क्या होता है
  • सुबह खली पेट अमरुद के पत्ते खाने के फायदें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

RRR (2022) Movie Explained In Hindi | Rise Roar Revolt Ending Explained | Mystery Explainer

Ilzaam The Mystery | Bollywood Hindi Suspense Thriller [email protected] Films