नई दिल्ली. ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर देने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर्स ट्विटर (Twitter User) पर लंबे आर्टिकल (Long Articles) लिख पाएंगे. इस फीचर को रिवर्स इंजीनियर जेन मांचुंग वोंग (Jane Manchung Wong) ने स्पॉट किया है. वहीं, ट्विटर के एक प्रवक्ता ने सी-नेट (Cnet) को बताया है कि कंपनी हमेशा लोगों को संवाद के लिये नये रास्ते उपलब्ध कराने में विश्वास रखती है और लगातार इस दिशा में काम कर रही है.
हालांकि, ट्विटर प्रवक्ता ने ट्विटर आर्टिकल फीचर (Twitter Articles Feature) के बारे में कुछ नहीं बताया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर आम यूजर्स को मिलेगा या फिर पेड ब्लू टिक मैंबर्स (Twitter Blue Tik Members) को. वोंग ने ट्विटर आर्टिकल का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. परंतु, उन्होंने इस नये फीचर के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. इस नये फीचर में यूजर्स के इंटरेक्ट करने के तरीकों को पूरी तरह बदलने की क्षमता है.
जेन मांचुंग वोंग (Jane Manchung Wong) ने ये स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
फेसबुक से मुकाबले की तैयारी
ट्विटर के कंपीटिटर फेसबुक (Facebook) और रेडिट (Reddit) अपने यूजर्स को लंबी पोस्ट और कमेंट लिखने की सुविधा प्रदान करते हैं. ट्विटर कम शब्दों में यूजर्स को अपने भावनायें व्यक्त करने की सुविधा देकर खूब प्रसिद्ध हुआ है. शुरुआत में ट्विटर सिर्फ 140 कैरेक्टर लिखने की ही इजाजत देता था, जिसे 2017 में बढ़ाकर 280 कैरेक्टर कर दिया गया.
‘फ्लोक्स’ की भी तैयारी
वहीं, ट्विटर अभी एक और फीचर फ्लोक्स (Flocks) पर भी काम कर रहा है. यह इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स फीचर जैसा ही है. यह फीचर यूजर को क्लोज सर्कल बनाने की इजाजत देगा. क्लोज सर्किल में शामिल फ्रैंड्स ही एक यूजर द्वारा खास तौर पर उनके लिये किये गये ट्वीट (Tweet) देख सकेंगे. यह यूजर्स के लिये काफी लाभदायक फीचर होंगा, क्योंकि फिलहाल ट्विटर बाय डिफाल्ट प्रोफाइल (Profile) को पब्लिक ही रखता है, जिससे कोई भी किसी भी यूजर के ट्वीट पर कमेंट कर सकता है और उसे रिट्वीट कर सकता है. हालांकि, प्रोफाइल को प्राइवेट रखने का ऑप्शन भी ट्विटर देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |