Friday, January 14, 2022
Homeटेक्नोलॉजीअब Instagram से दूरी बनाना होगा आसान, जल्द ही फोन ऐप से...

अब Instagram से दूरी बनाना होगा आसान, जल्द ही फोन ऐप से डिलीट कर सकेंगे अकाउंट


Instagram Update: इंस्टाग्राम (Instagram) के यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जिनका मन इससे भर गया है और वह यहां से ब्रेक लेना चाहते हैं. इस प्रोसेस में वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट (How to delete Instagram Account) करना चाहते हैं, लेकिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना इतना आसान नहीं है. मोबाइल ऐप (Instagram App) पर ऐसा कोई फीचर उपलब्ध ही नहीं है. इंस्टाग्राम फिलहाल अकाउंट को डिलीट करने की सुविधा मोबाइल ब्राउजर (Mobile Browser) पर या कंप्यूटर (Computer) के इंटरनेट ब्राउजर पर ही देता है. इस जटिल प्रोसेस को लेकर लगातार मिलती शिकायतों के बाद अब इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर्स लेकर आने वाला है. इसके तहत आप अपने अकाउंट को सीधे मोबाइल ऐप से ही डिलीट कर सकेंगे.

क्या होगा नया फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली यह कंपनी यूजर्स को लगातार नए फीचर्स देती रहती है. इस ऑप्शन की मांग लंबे समय से की जा रही थी. ऐसे में अब कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है. फिलहाल इस पर टेस्टिंग की जा रही है. जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा. इस फीचर के आने के बाद लोगों के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Snapchat New Features : Snapchat पर अब आप झटपट कर सकेंगे मैसेज का रिप्लाई, कंपनी ने लॉन्च किया चैट रिप्लाई फीचर

इस तरह करेगा काम

कंपनी अकाउंट डिलीट (Instagram Account Delete) करने के लिए जिस फीचर पर काम कर रही है, उसके तहत आपको अपने प्रोफाइल (Profile) ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद आपको टॉप पर राइट साइड में तीन लाइनें दिखेंगी. उस पर क्लिक करके आपको सेटिंग (Setting) के विकल्प पर जाना होगा. अब अकाउंट वाले सेक्शन पर क्लिक करके आपको यह नया ऑप्शन दिखेगा जिसमें डिलीट यॉर अकाउंट लिखा होगा. इस बात का ध्यान रखें कि ये फीचर अभी सबके लिए रिलीज नहीं हुआ है. यह ऑप्शन रिलीज के बाद ही आपको दिखेगा.

ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: अब आप तय करेंगे Instagram पर कहां दिखे कौन सी पोस्ट, कंपनी कर रही प्रोफाइल ग्रिड एडिट फीचर पर काम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular