Monday, November 15, 2021
Homeगैजेटअब 8GB रैम के साथ आया Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन, कीमत 25...

अब 8GB रैम के साथ आया Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन, कीमत 25 हज़ार से कम


Samsung Galaxy A32 का 8GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्‍च हो गया है। नए मॉडल में 128GB इंटरनल स्‍टोरेज मौजूद है। गैलेक्सी ए32 का 6GB रैम मॉडल सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। बात करें 8 जीबी रैम मॉडल की, तो यह तीन कलर ऑप्‍शन में आता है। फोन में रैम प्लस फीचर भी दिया गया है, जैसा हम आजकल ज्‍यादातर डिवाइस में देख रहे हैं। यह बिल्ट-इन स्टोरेज का इस्‍तेमाल करके मल्टीटास्किंग को बढ़ाने में मदद करता है। Samsung Galaxy A32 में 90Hz का सुपर AMOLED डिस्प्ले है और इस फोन को MediaTek Helio SoC की ताकत दी गई है। यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
 

सैमसंग गैलेक्सी A32 के इंडिया में प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी A32 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है। नया वेरिएंट ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू और ऑसम वॉयलेट कलर ऑप्‍शन में आता है। इसे ऑनलाइन पोर्टल्स, रिटेल स्टोर्स और Samsung.com से खरीदा जा सकता है। इसी साल मार्च में Samsung Galaxy A32 को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्‍शन में 21,999 रुपये दाम पर लॉन्च किया गया था।
 

Samsung Galaxy A32 के स्पेसिफिकेशंस

यह फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 पर बेस्‍ड वन यूआई 3.1 पर चलता है। फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में मीडियाटेक के हीलियो G80 SoC की ताकत और 8GB तक रैम है। कैमरों की बात की जाए, तो फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें f/1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है।

यह फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रैम प्‍लस फीचर फोन के स्‍टोरेज का इस्‍तेमाल करके डिवाइस में 4GB एक्‍स्‍ट्रा वर्चुअल रैम जोड़ सकता है, यानी जब फोन अपनी पूरी 8 जीबी रैम इस्‍तेमाल कर लेगा, तो वह बढ़कर 12 जीबी तक पहुंच जाएगी।  

कनेक्टिविटी की बात करें, तो गैलेक्सी A32 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक का सपोर्ट है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। 

 



Source link

  • Tags
  • 64 megapixel
  • 64 मेगापिक्‍सल
  • 8gb ram
  • 8जीबी रैम
  • galaxy a32
  • mediatek helio g80
  • Samsung
  • गैलेक्‍सी ए32
  • मीडियाटेक हीलियो जी80
  • सैमसंग
Previous articleChhota Bheem – Ustaad Hua Gayab | Adventure Videos for Kids in हिंदी | Cartoons for Kids
Next articleरोजाना फोन पर 4.8 घंटे बिता रहा है एक इंडियन
RELATED ARTICLES

इसे लिपस्टिक मत समझ बैठना! Huawei ला रही है अनोखे ईयरबड्स, 17 नवंबर को होंगे लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सर्दियों में जरूर खाएं सिंघाड़े, जानिए फायदे

रोजाना फोन पर 4.8 घंटे बिता रहा है एक इंडियन