Thursday, November 18, 2021
Homeगैजेटअब सीधा घर पर पहुंचेगी Nexzu की इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में...

अब सीधा घर पर पहुंचेगी Nexzu की इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में देती है 100 km की रेंज


इलेक्ट्रिक साइकिल (electric cycles) व इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooters) बनाने वाली भारतीय कंपनी Nexzu Mobility अब OLA की राह पर चल रही है। कंपनी ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए होम डिलिवरी शुरू कर दी है। ई-मोबिलिटी ब्रांड ग्राहकों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का विकल्प दे रहा है। ग्राहक अपनी पसंद की साइकिल को पूरी कीमत चुका कर खरीद सकते हैं और साथ ही वैकल्पिक बीमा को भी जोड़ सकते हैं। भुगतान होने के बाद कंपनी द्वारा निर्धारित समय पर इलेक्ट्रिक साइकिल ग्राहक द्वारा चुने गए पते पर डिलिवर कर दी जाएगी। 

Nexzu Mobility ने जानकारी दी है कि अब ग्राहक सीधा कंपनी के पोर्टल www.nexzu.in से इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते हैं और अपने घर पर डिलिवरी प्राप्त कर सकते हैं। कुछ Ola Electric के जैसा, जहां कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए Ola S1 व S1 Pro को बेच रही है। यह सुविधा कंपनी के दावे अनुसार, पूरे भारत में शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं, ई-साइकिल को ऑनलाइन बेचने के अलावा, वारंटी रजिस्ट्रेशन व सर्विस रजिस्ट्रेशन तक, सभी सुविधाएं ऑनलाइन दी जाएगी।

Nexzu Mobility के CMO पंकज तिवारी (Pankaj Tiwari) का कहना है कि दुनिया धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने पर विचार कर रही है और इसके पीछे न केवल सस्ती कीमत, बल्कि स्वस्थ जीवन और स्थायी भविष्य भी कुछ कारण हैं। उन्होंने कहा “हमारे उत्पादों के साथ, हम ग्राहकों को एक बेहतर, अधिक कुशल राइडिंग अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ ग्रीन और क्लीन क्रांति की शुरुआत करने की तलाश में हैं।”

खरीद को आसान बनाने के लिए कंपनी स्कूटर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को Zest Money के जरिए ईएमआई (EMI) विकल्प भी उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, ग्राहक Amazon, eWheelers और BLive के जरिए भी Nexzu के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।

Nexzu के पोर्टफोलियो में सबसे दमदार खिलाड़ी Roadlark इलेक्ट्रिक साइकल है, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। Roadlark को फुल चार्ज में 100 km चलाया जा सकता है। बैटरी पैक को तीन से चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। Nexzu Roadlark की कीमत 44,803 रुपये है

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • nexzu
  • nexzu electric cycles
  • nexzu mobility
  • इलेक्ट्रिक साइकिल
  • इलेक्ट्रिक साइकिल इंडिया
  • नेक्सजू इलेक्ट्रिक साइकिल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular