WhatsApp New Feature : व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स को 2021 की तरह ही 2022 में भी कई नए फीचर्स (WhatsApp New Features) मिलने वाले हैं. कंपनी नए फीचर्स को लेकर लगातार काम कर रही है. इनमें से कई फीचर 2022 के शुरुआती महीनों में ही मिल सकते हैं. व्हाट्सऐप से जुड़ी ताजा जानकारी में पता चला है कि मेटा (Meta) अब इस ऐप में जल्द ही एनिमेटेड हार्ट इमोजी (Animated Heart Emoji) फीचर को जोड़ेगी. अभी इस फीचर पर काम चल रहा है. पहले इसे iOS पर लॉन्च करने की खबर है, इसके बाद इसे एंड्रॉयड (Android) के लिए भी जारी कर दिया जाएगा. चलिए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा फीचर.
बीटा टेस्टिंग के लिए जल्द होगा उपलब्ध
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप (WhatsApp) कुछ दिनों से एनिमेशन (Animation) वाले हार्ट इमोजी (Heart Emoji) पर काम कर रहा है. इसके तहत जब आप हार्ट से जुड़े इमोजी (Emoji) किसी को भेजेंगे तो वह हार्ट (Heart) सामने वाले को स्क्रीन पर धड़कता दिखेगा. अभी व्हाट्सऐप में हार्ट इमोजी तो है, लेकिन एनिमेशन वाला हार्ट सिर्फ एक ही है और वह रेड कलर (Red Color) का है. इस नए अपडेट के बाद आपको इसमें हार्ट के कई कलर मिलेंगे और सभी एनिमेटेड होंगे. बताया गया है कि इस फीचर पर अभी कंपनी इंटरनल लेवल पर काम कर रही है. कुछ दिन बाद इसे बीटा टेस्टर (Beta Tester) के लिए रिलीज किया जाएगा और टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद इसे सभी के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.
कई और फीचर पर चल रहा है काम
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप एनिमेटेड हार्ट के अलावा अभी कई और फीचर पर काम कर रहा है, जो जल्द यूजर्स को मिल सकते हैं. इन्हीं में से एक फीचर है किसी भी मैसेज (Message) पर इमोजी के साथ रिएक्ट करने का. इसके अलावा कंपनी वॉयस कॉल (Voice Call) को लेकर नए इंटरफेस पर काम कर रही है, इससे न सिर्फ इसका डिजाइन बदल जाएगा बल्कि यूजर्स को कई शानदार ऑप्शन भी मिल सकते हैं.