नई दिल्ली. देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी को खरीद लिया है. कंपनी ने बताया कि उसने स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप (SEMG) में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जो स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी है. इससे भारतीय टू-व्हीलर निर्माता को यूरोपीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी.
TVS की ओर से एक्वायर होने वाला SEMG सबसे लेटेस्ट ग्रुप बन गया है. भारतीय टू-व्हीलर निर्माता ने इससे पहले नॉर्टन मोटरसाइकिल (Norton Motorcycles) और ईजीओ मूवमेंट ( EGO Movement) को भी खरीदा था. SEMG स्विट्जरलैंड में प्योर-प्ले ई-बाइक रिटेल चेन एम-वे की भी मालिक है, जिसका राजस्व करीब 100 मिलियन डॉलर है. इस अधिग्रहण के साथ, टीवीएस का लक्ष्य इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट में आगे बढ़ना है, जो पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ रहा है.
डील के बारे में जानकारी देते हुए टीवीएस मोटर के प्रमुख वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि टीवीएस मोटर 10 वर्षों से इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश कर रही है. बीते कुछ वर्षों में पर्यावरण की सुरक्षा और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से दुनिया में नए मोबिलिटी सॉल्यूशंस की मांग में तेजी से तेजी से बढ़ रही है. टीवीएस मोटर इस बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है.
टीवीएस मोटर कंपनी के नामित अध्यक्ष सर राल्फ स्पेथ ने कहा कि टीवीएस मोटर विश्व स्तर पर ई-पर्सनल मोबिलिटी में सबसे आगे रहने के लिए लगातार काम कर रहा है. इस ओर बेहतर तरीके से काम करने के लिए SEMG, नॉर्टन मोटरसाइकिल और ईजीओ मूवमेंट का अधिग्रहण किया गया है. हम अपने ग्राहकों को तकनीकी रूप से उन्नत और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का एक आकर्षक पोर्टफोलियो प्रदान करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter, Electric Vehicles, TVS