Monday, April 4, 2022
Homeगैजेटअब ब्लूटूथ SIG पर स्‍पॉट हुआ OnePlus Nord CE 2 Lite स्‍मार्टफोन,...

अब ब्लूटूथ SIG पर स्‍पॉट हुआ OnePlus Nord CE 2 Lite स्‍मार्टफोन, Nord Buds के फीचर्स लीक!


OnePlus Nord CE 2 Lite को ब्लूटूथ SIG पर स्‍पॉट किया गया है। यह स्‍मार्टफोन जल्‍द इंडिया में लॉन्‍च हो सकता है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर इसे रिपोर्ट किए जाने के अलावा टेलिकम्‍युनिकेशंस एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TDRA), यूएस फेडरल कम्‍युनिकेशन कमिशन (FCC) कैमराfv5, यूएल (डेमको) और TUV रीनलैंड सर्टिफ‍िकेशन पर पहले की गई लिस्टिंग बताती है कि फोन को जल्द ही अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाएगा। इस बीच एक टिप्सटर ने OnePlus Nord Buds के कथित स्पेसिफिकेशन और इमेज भी शेयर की हैं। 
 

OnePlus Nord CE 2 Lite के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग में मॉडल नंबर GN2200 के साथ एक वनप्लस स्मार्टफोन दिखाया गया है। यह अनुमान लगाता है कि यह स्‍मार्टफोन ब्लूटूथ v5.1 के साथ आएगा। लिस्टिंग से फोन के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले गीकबेंच की लिस्टिंग ने संकेत दिया था कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ या स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, जिसमें 6GB RAM का सपोर्ट होगा। 

इससे पहले आईं रिपोर्टों में सुझाव दिया गया था कि OnePlus Nord CE 2 Lite को TDRA, BIS, FCC, Camerafv5, UL (Demko) और TUV रीनलैंड से सर्टिफिकेशन मिला है। ये सर्टिफिकेशन इशारा करते हैं कि फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी, जिसे 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 64 मेगापिक्सल के सेंसर वाला मेन कैमरा हो सकता है साथ ही 5G और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा। इंडिया में यह स्‍मार्टफोन 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में आने की उम्मीद है। 

गौरतलब है कि इस स्‍मार्टफोन को कथित तौर पर टेलीकम्युनिकेशन एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरटी (TDRA) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से सर्टिफिकेशन मिला है। इससे संकेत मिलता है कि यह फोन जल्द ही भारत और आसपास के मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
 

OnePlus Nord Buds की तस्‍वीरें और स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

इस बीच, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने OnePlus Nord Buds के बारे में जानकारी शेयर की है। इस बड्स को लेकर काफी अफवाहें हैं। मुकुल का दावा है कि OnePlus Nord Buds में 480mAh की बैटरी कैपिसिटी होगी। इसके प्रत्‍येक बड में 41mAh की बैटरी कैपिसिटी होगी। टिपस्टर ने गोली के आकार वाले केस का अनुमान लगाते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

 



Source link

  • Tags
  • oneplus
  • oneplus nord ce 2 lite
  • oneplus nord ce 2 lite 5g
  • oneplus nord ce 2 lite 5g specifications
  • oneplus nord ce 2 lite expected price
  • oneplus nord ce 2 lite specifications
  • वनप्‍लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी
  • वनप्‍लस नॉर्ड सीई 2 लाइट स्‍पेक्‍स
  • वनप्लस
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट प्राइस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular