Sony Pictures के यूट्यूब चैनल पर शक्तिमान मूवी का टीजर शेयर किया गया है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, (हिंदी में अनुवादित) “स्टूडियो आइकॉनिक सुपरहीरो के जादू को फिर से जीवंत करना चाह रहा है।” सोनी पिक्चर्स ने खुलासा किया है कि कंपनी टीवी सीरीज के ओरिजनल प्रोड्यूसर के साथ काम करेगी। जिन्होंने शक्तिमान और उनके दोहरे व्यक्तित्व, पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री को भी टीवी पर बखूबी दिखाया था।
स्टूडियो ने एक ट्विट के जरिए कहा, (हिंदी में अनुवादित) “भारत और विश्वभर में हमारे कई सुपरहीरो की अपार सफलता के बाद अब हमारे देसी सुपरहीरो की बारी है।”
शक्तिमान पर बनने वाली इस फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा और इसमें कौन से एक्टर्स को लिया जाएगा अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ओरिजनल शक्तिमान टीवी सीरीज 1997 में शुरू की गई थी और यह हिंदी भाषा में टीवी पर 8 साल तक चली थी। उस वक्त टीवी सीरीज ने अपने साथ करोड़ों दर्शकों को जोड़ा था और इसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी। शक्तिमान मूवी की रिलीज डेट (Shaktimaan Movie release date) के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Sony Pictures India में शक्तिमान पहले इंडियन सुपरहीरो के तौर पर एंट्री करने जा रहा है। स्टूडियो का कहना है कि यह पेरेंट कंपनी Sony Pictures Entertainment से इसके बारे में विशेष राय लेगा। इसके अलावा अमेरिका के कैलिफोर्निया की कल्वर सिटी में स्थित इसके हेडक्वार्टर्स से मूवी मेकिंग में इस्तेमाल होने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और पोस्ट प्रोडक्शन के बारे में भी खास जानकारी लेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।