नई दिल्ली. ऑयल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने देश के नेशनल हाईवे पर 100 फास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग कॉरिडोर बनाने के लिए करीब 200 करोड़ के निवेश की घोषणा की है. बीपीसीएल ने कहा कि भारत भर में 100 सबसे व्यस्त नेशनल हाईवे पर आने वाली समय में 2,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
BPCL ने हाल ही में चेन्नई-त्रिची-मदुरै राजमार्ग पर एक चार्जिंग यूनिट के साथ अपना पहला ईवी चार्जिंग कॉरिडोर शुरू किया है. अगले दो महीनों में बीपीसीएल जल्द ही कोच्चि-सलेम खंड पर अपना दूसरा कॉरिडोर भी शुरू करने जा रही है.
ये भी पढ़ें- e-cycles क्या है, कैसे करती है ये काम और इसके फायदे क्या हैं? यहां जानिए सबकुछ
यहां शुरू हुई सुविधा
BPCL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी एस रवि ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ने हाल ही में चेन्नई-त्रिची मदुरै नेशनल हाईवे पर पहला ईवी चार्जिंग कॉरिडोर शुरू किया है, जिस पर एक चार्जिंग यूनिट भी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि अगला कॉरिडोर नेशनल हाईवे-47 पर कोच्चि-सालेम पर अगले दो महीने के भीतर बनाया जाएगा.
हाईवे पर बनेंगे 7,000 फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन
रवि ने आगे बताया कि इन चार्जिंग स्टेशनल पर आराम करने की व्यवस्था, खान-पान के ठिकाने समेत अन्य सुविधाएं होंगी. चार्जिंग यूनिट्स की लागत को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है. इसमें मार्च 2023 तक 100 कॉरिडोर पर 2,000 फास्ट चार्जिंग स्टेशन और 2024-25 तक 7,000 फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएंगे.
तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग
भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ने लगी है. बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकलों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. CRISIL की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 साल बाद 2026 तक इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र तमाम भागीदारों और हितधारकों को 3 लाख करोड़ रुपये का कारोबार उपलब्ध कराएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, BPCL, Electric Car, Electric Scooter, Electric Vehicles