Mi फ्लैगशिप डेज़ सेल (Mi Flagship Days) का आज (20 अप्रैल) आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक फोन पर भारी डिस्काउंट का फायदा पा सकते हैं. जैसा कि नाम से पता चल रहा है, ये सेल खासतौर पर Mi मॉडल के फ्लैगशिप फोन के लिए है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया फ्लैगशिप प्रीमियम खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सेल में बेस्ट ऑफर के तहत Mi 10i की खरीद पर 21,600 रुपये का बचत कर सकते हैं, जो कि ग्राहकों को एक्सचेंज के ज़रिए दी जा रही है. फोन को सेल में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 8जीबी तक रैम है. आइए जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल. सबसे पहले बता दें कि ये फोन Mi 10i तीन स्टोरेज वेरिएंट 6GB+64GB वेरिएंट और 6GB+128GB स्टोरेज और 8GB+128GB वेरिएंट में आता है.
Mi 10i में 6.67 इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है. ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में खरीद सकते हैं. फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है. हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा
शियोमी के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. कैमरे के तौर पर Mi10i में चार रियर कैमरे दिए गए हैं.
[mobileID=”rpl6y5Gda7Z” mobileBrand=”Xiaomi” mobileName=”Xiaomi Mi 11X” mobileDisplay=”quickView”]
इसमें अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए Mi 10i में 4820mAh की बैटरी दी गई है. फोन के साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में फोन में ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |