WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. नए साल में कंपनी अपने ऐप में एक और नया फीचर जोड़ सकती है. हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉयड वर्जन के लिए बीटा अपडेट 2.21.25.19 जारी किया है. चर्चा है कि इसमें किसी भी मीडिया फाइल को भेजने से पहले उसे प्राप्त करने का विकल्प चुनने का ऑप्शन देने की भी तैयारी चल रही है.
ऐसे काम करेगा यह ऑप्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर अभी डेवलपमेंट में है, इसलिए यह अभी बीटा वजर्न पर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगा. जल्द ही इसे टेस्टिंग के लिए बीटा वर्जन में जोड़ा जाएगा. अभी तक इस फीचर को लेकर जो सूचना मिली है उसके हिसाब से इस फीचर के जरिए आप सीधे किसी मीडिया फाइल पर शेयर करने के लिए क्लिक करने के बाद उस कॉन्टैक्ट को चुन सकेंगे जिन्हें आप उसे भेजना चाहते हैं. कॉन्टैक्ट चुनने के बाद आप एक क्लिक पर अपनी मीडिया फाइल सामने वाले को भेज सकते हैं. इस फीचर के आने से आपको बार-बार कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करने और फॉरवर्ड पर क्लिक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप एक ही चैट विंडो से अलग-अलग लोगों को मीडिया फाइल भेज सकेंगे.
ये भी पढ़ें : Amazon Deal: Robotic Vacuum Cleaner की इससे सस्ती डील नहीं मिलेगी, मिल रहा 45 हजार तक का डिस्काउंट
हाल ही में जारी हुआ है कमाल का फीचर
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एक और अच्छा फीचर यूजर्स के लिए जारी किया है. इस फीचर को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. लॉन्च किए गए इस फीचर के तहत अब यूजर अपने मैसेज को डिसएपियर करने के लिए 90 दिन तक का समय चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Twitter अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं, ये हैं टॉप 10 टिप्स और ट्रिक्स देखिए पूरी लिस्ट