Friday, November 12, 2021
Homeटेक्नोलॉजीअब किसी खास कॉन्टैक्ट से भी छिपा सकेंगे लास्ट सीन, जुड़ेंगे कई...

अब किसी खास कॉन्टैक्ट से भी छिपा सकेंगे लास्ट सीन, जुड़ेंगे कई और फीचर्स


WhatsApp New Update: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी बहुत जल्द अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स देने वाली है. इससे इस इंस्टेंट चैटिंग मैसेंजर का यूज और दिलचस्प हो जाएगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर्स में सबसे महत्वपूर्ण ‘My Contacts Except… ’ है. इसके अलावा कुछ और भी बदलाव किए जा रहे हैं, जो एंड्रॉयड यूजर्स को वॉट्सऐप के betav2.21.23.14 पर अपडेट मिलेगा. आइए एक-एक करके समझते हैं नए फीचर्स के बारे में.

1. माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट…

वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo के मुताबिक, एंड्रॉयड betav2.21.23.14 वर्जन में यूजर्स को माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट का ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपके लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और अबाउट जैसी डिटेल को कौन देख सकता है. आप इसे चुन सकते हैं. अभी तक लास्ट सीन सेटिंग में इसके लिए 3 ही ऑप्शन थे. पहला था Everyone, दूसरा था My Contacts और तीसरा था Nobody. पर अब आपको इसमें My Contacts Except का भी विकल्प मिलेगा. इसके जरिए आप अपने फोन में मौजूद उन कॉन्टैक्ट्स का चयन कर सकते हैं, जिन्हें आप अपनी जानकारी दिखाना नहीं चाहते हैं. इस लिस्ट से बाहर के लोग आपकी जानकारी पहले की तरह ही देख सकेंगे. यही नहीं अगर आप किसी कॉन्टैक्ट के लिए अपने लास्ट सीन को भी डिसेबल कर देंगे तो वह शख्स आपके लास्ट सीन को नहीं देख पाएगा.

2. डिसअपीयरिंग मैसेज ऑप्शन में सुधार

रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप इस फीचर में भी बदलाव कर रही है. पहले इसमें किसी मैसेज के 7 दिन बाद गायब होने का ऑप्शन था लेकिन अब इसमें 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का ऑप्शन मिलेगा. आपके द्वारा तय किए गए समय के बाद वह मैसेज अपने आप डिसअपीयर हो जाएगा.

3. मल्टी-डिवाइस फीचर में भी सुधार

नया अपडेट आपके लिए मल्टी-डिवाइस यूज को भी खास बनाएगा. इसके तहत लिंक किए गए डिवाइस की लिस्ट बदलने पर अब वॉट्सऐप सिक्योरिटी कोड में बदलाव का नोटिफिकेशन नहीं भेजेगा. सिक्योरिटी कोड का इस्तेमाल ये वेरिफाई करने के लिए होता है कि यूजर्स द्वारा भेजे जाने वाला मैसेज या कॉल एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड है.

ये भी पढ़ें

Amazon Offer: ये हैं एमेजॉन पर सबसे ज्यादा बिकने वाले Boat के टॉप 5 हेडफोन और स्पीकर, कीमत हजार रुपये से भी कम

Cheapest Laptop : Microsoft ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत करीब 18 हजार रुपये



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

125W फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे Realme GT 2 Pro, OnePlus 10 Pro, Oppo Find X3 सीरीज़ के फोन!

नवाब मलिक के अधीन वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं, जानिए कैसे और कब