WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने इस ऐप के लिए एक नए फीचर को रिलीज कर दिया है. ये कमाल का फीचर वॉयस मैसेज प्रिव्यू (Voice Message Preview) है. इसके तहत अब आप किसी को भी कोई वॉयस मैसेज भेजने से पहले उसका प्रिव्यू देख सकेंगे या ये कहें कि उस ऑडियो को सुन सकेंगे. इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अब किसी के पास आपका गलत ऑडियो मैसेज नहीं जाएगा. आइए विस्तार से जानते हैं ये फीचर क्या है और कैसे करेगा काम?
क्या है वॉयस मैसेज प्रिव्यू फीचर
अपने दोस्तों और परिचितों से कनेक्ट होने के लिए आपके पास व्हाट्सऐप पर सबसे पहला ऑप्शन चैटिंग का होता है. इसके बाद ऑडियो और वीडियो कॉल का विकल्प होता है. इन सबसे अलग तीसरा विकल्प ऑडियो मैसेज का होता है. यह आपको टेक्स्ट चैटिंग वाले टैब में ही दिखता है. इसमें आपको उस माइक पर क्लिक करते हुए कुछ बोलना होता है. इसके बाद ऑडियो रिकॉर्ड होने के बाद सेंड करने का ऑप्शन आता है. पहले इसमें सिर्फ वॉयस मैसेज को भेजने का ही विकल्प था. इससे कई बार गलत मैसेज भी चला जाता था लेकिन अब मैसेज भेजने से पहले वॉयस मैसेज प्रिव्यू के जरिए लोग अपने संदेश को सुन सकेंगे और गलती होने पर उसे रोककर दूसरा मैसेज भेज सकेंगे.
ये भी पढ़ें : Apple Growth: इंडिया की GDP से ज्यादा है Apple का मार्केट कैप, 3 ट्रिलियन का आंकड़ा छूने के करीब
ऐसे करेगा काम
- अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर जाएं. यहां जिस किसी कॉन्टैक्ट को वॉयस मैसेज भेजना चाहते हैं उसके प्रोफाइल पर आएं.
- अब चैट टैब में बने माइक्रोफोन के आइकन पर क्लिक करके अपना मैसेज रिकॉर्ड करें.
- मैसेज पूरा होने के बाद रिकॉर्डिंग को स्टॉप करने के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको प्ले का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपका रिकॉर्ड किया हुआ मैसेज बजने लगेगा. अगर मैसेज ओके है तो सेंड पर क्लिक करके आगे भेज सकते हैं, लेकिन मैसेज में अगर कोई कमी है तो आप उसे ट्रैश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : WhatsApp New Feature: अब एडमिन कर सकेगा ग्रुप के किसी भी मैसेज को डिलीट, WhatsApp ने शुरू की इस फीचर की टेस्टिंग