Thursday, November 4, 2021
Homeटेक्नोलॉजीअब कभी भी डिलीट कर पाएंगे अपना भेजा हुआ मैसेज, नहीं होगी...

अब कभी भी डिलीट कर पाएंगे अपना भेजा हुआ मैसेज, नहीं होगी टाइम लिमिट


WhatsApp’s Delete for Everyone Feature व्हाट्सएप (WhatsApp) का ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ (Delete for Everyone) फीचर यूजर्स को मैसेज डिलीट करते समय चैट के दोनों तरफ से मैसेज वापस लेने की अनुमति देता है. बताया जा रहा है कि लॉन्च करने के चार साल बाद व्हाट्सएप कथित तौर पर इसमें से टाइम लिमिट को हटाने पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स पहले से ज्यादा समय तक मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.

लोकप्रिय फीचर लीकर WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में, एंड्रॉइड इंटरफेस के लिए परिचित व्हाट्सएप दिखाई दे रहा है, साथ ही एक बातचीत भी है जो यूजर को यह चुनने के लिए कहता है कि क्या वे मैसेज  को केवल अपने लिए या चैट में सभी के लिए हटाना चाहते हैं. हालांकि, मैसेज तीन महीने पुराना है और इसके पीछे की चैट 23 अगस्त की तारीख दिखाती है. यह व्हाट्सएप द्वारा ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर का उपयोग करते समय लगाई गई वर्तमान समय सीमा से कहीं अधिक है.

फिलहाल, व्हाट्सएप यूजर को संदेश भेजे जाने के बाद 4096 सेकंड (या 68 मिनट और 16 सेकंड) के लिए बातचीत में शामिल सभी प्राप्तकर्ताओं से मैसेज को हटाने की अनुमति देता है. 2017 में यह फीचर जारी होने के बाद इस टाइमर को बढ़ा दिया गया था, जिसमें मैसेज को भेजे जाने के 8 मिनट के भीतर हटाने की क्षमता थी. हालाकि फीचर लीकर के अनुसार, भविष्य के अपडेट में टाइमर को पूरी तरह से हटाया जा सकता है.

टेलीग्राम और इंस्टाग्राम यह सुविधा देते हैं 
अगर व्हाट्सएप ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर की समय सीमा हटाता है, तो ऐसा करने वाली यह पहली सर्विस नहीं होगी. टेलीग्राम और इंस्टाग्राम दोनों यूजर्स को बिना किसी समय सीमा के एप से पुराने संदेशों को हटाने की अनुमति देते हैं. WABetaInfo  के मुताबिक, “हम जो पुष्टि कर सकते हैं वह यह है कि आप समय सीमा के बिना सभी के लिए एक संदेश हटा सकते हैं.” WABetaInfo कहता है कि इस फीचर में और भी बदलाव आगे हो सकते हैं, यूजर्स को पुष्टि के लिए इंतजार करना चाहिए कि यह फीचर व्हाट्सएप के भविष्य के निर्माण में कब दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें:

Amazon Festival Sale: फिटनेस वॉच को लेकर दूर करें सारे कंफ्यूजन, ये हैं 5 हजार से कम कीमत की बेस्ट 5 स्मार्ट वॉच

Best Earphones: बाजार में हैं 1000 रुपये से कम कीमत के कई बेहतरीन ईयरफोन, इस Diwali दोस्तों को करें गिफ्ट



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Delete for Everyone Feature
  • message
  • Whatsapp
  • मैसेज
  • व्हाट्सएप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular