Monday, December 13, 2021
Homeटेक्नोलॉजीअब कपड़े सुखाने के झंझट को हमेशा के लिये करें बाय-बाय, डील...

अब कपड़े सुखाने के झंझट को हमेशा के लिये करें बाय-बाय, डील में खरीदें Samsung Dryer


Amazon Offer on Samsung Dryer: घर के लिये स्मार्ट अप्लायंस में वॉशिंग मशीन में फुल ड्रायर का ऑप्शन आने लगा है. आप चाहें तो सिर्फ Dryer भी खरीद सकते हैं. एमेजॉन पर Samsung Dryer पर चल रहा है शानदार ऑफर जिसमें 15 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इस ड्रायर को कॉम्पैक्ट डिजायन में तैयार किया गया है जो किसी भी घर या छोटे स्पेस में आ सकता है. इसकी खासियत है कि इसमें ड्रायर के 14 फीचर हैं और कपड़े पूरी तरह सूखने के बाद wrinkle free होकर निकलते हैं.  

Link For Amazon Deals and Offers

Samsung 9.0 kg Fully-Automatic Front Loading Dryer (DV90TA040AX/TL, Inox, Wrinkle Free Technology) 

सैमसंग के इस ड्रायर की कीमत है 65,900 रुपये लेकिन डील में 17% के डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 54,999 रुपये में. इस ड्रायर को खरीदने में HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का इंस्टेंट कैशबैक है. American Express और Yes Bank के कार्ड से पेमेंट करने पर 7.5% या 1500 रुपये का कैशबैक है. इस ऑफर के अलावा ये ड्रायर  खरीदने के लिये NO COST EMI का ऑप्शन भी है.

Buy Samsung 9.0 kg Fully-Automatic Front Loading Dryer (DV90TA040AX/TL, Inox, Wrinkle Free Technology)

Amazon Deal: अब कपड़े सुखाने के झंझट को हमेशा के लिये करें बाय-बाय, 15 हजार की छूट पर खरीदें Samsung Dryer

Samsung Automatic Front Loading Dryer के फीचर्स

  • ये एक फुल ऑटोमेटिक ड्रायर है जिसमें कपड़े वॉश करने के बाद 100% सूख जाते हैं.
  • इसमें ड्राई करने के कुल 14 फीचर दिये हैं जिसमें से आप अपनी पसंद का फीचर चुन सकते हैं
  • इसकी खासियत है कि कपड़े ड्राई होने के साथ साथ रिंकल फ्री भी होकर निकलते हैं और बिल्कुल प्रेस जैसे दिखते हैं.
  • कपड़े कितने गीले हैं उसको सेंस करने के लिये 3 सेंसर दिये हैं जो कपड़े के गीलेपन के हिसाब से काम करते हैं
  • इसमें एक 35 मिनट का क्विक वॉश फीचर है जिसमें कपड़े जल्दी से और आसानी से सूख जाते हैं
  • इसको ऐसे डिजायन किया गया है कि कम स्पेस होने पर वॉशिंग मशीन के ऊपर भी रख सकते हैं या वॉशिंग मशीन के साइड में भी रखा जा सकता है.
  • इसका डोर भी रिवर्सिबल है जिसको आप दो तरह से खोल सकते हैं. अगर स्पेस कम है तो ये फोल्डेड फॉर्म खुलता है और अगर जगह ज्यादा है तो पूरा डोर खोल सकते हैं.
  • इसकी कैपेसिटी 9 किलोग्राम की है जो बड़ी फैमिली के लिये भी परफेक्ट है
  • इस ड्रायर पर पूरे 1 साल की वारंटी है.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज
  • Abp news
  • Amazon Offers
  • amazon sale
  • Amazon Sale 2021
  • best brand Dryer
  • best Dryer by reviews
  • best dryer deal
  • Buy Samsung Dryer online
  • Buy washer Dryer online
  • Can 100% dry cloths
  • Deal on branded Dryer
  • Deal on cloth Dryer
  • discount on cloth Dryer
  • Features of Samsung Dryer
  • Offer on discount on cloth Dryer
  • Price of Samsung Dryer
  • Welcome 2022
  • wrinkle free Dryer
  • एमेजॉन  डिस्काउंट
  • एमेजॉन ऑफर
  • एमेजॉन सेल
  • ऑफर ऑन सैमसंग ड्रायर
  • कपड़े ड्राई करने के लिये ड्रायर
  • क्या ड्रायर में कपड़े पूरे सूख जाते हैं
  • डिस्काउंट ऑन सैमसंग ड्रायर
  • ड्रायर कैसे काम करता है
  • बेस्ट ड्रायर डील
  • वेलकम 2022
  • सैमसंग ड्रायर ऑनलाइन
  • सैमसंग ड्रायर का प्राइस
  • सैमसंग ड्रायर की कीमत
  • सैमसंग ड्रायर के रिव्यू
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular