Friday, November 26, 2021
Homeटेक्नोलॉजीअब ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं JioPhone Next, ये है बुकिंग का...

अब ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं JioPhone Next, ये है बुकिंग का तरीका


JioPhone Next : कम बजट और ज्यादा फीचर्स की वजह से पिछले महीने लॉन्चिंग से पहले और लॉन्चिंग के बाद तक सुर्खियों में रहा JioPhone Next एक बार फिर खबरों में है. दरअसल अब यह फोन बिना रजिस्ट्रेशन के भी ऑनलाइन मिलने लगा है. इस फोन की लिस्टिंग ऑनलाइन हो गई है. यानी अब ग्राहक बिना किसी रजिस्ट्रेशन और इंतजार के इस फोन को खरीद सकते हैं. फिलहाल फोन को रिलायंस डिजिटल वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. आइए जानते हैं कैसे आप कर सकते हैं इसे बुक और क्या है फोन में खास.

इस तरह खरीद सकते हैं ऑनलाइन

अगर आप अभी तक इस फोन को रजिस्ट्रेशन के माध्यम से नहीं खरीद पाए हैं तो अब इसे आराम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

  • इसके लिए आपको पहले रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट https://www.reliancedigital.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको ऊपर ही मैन्यू ऑप्शन में सबसे पहले Mobiles & Tablets का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको तीसरे नंबर पर JioPhone Next का ऑप्शन दिखेगा.
  • अब इस पर क्लिक करते ही आपके सामने JioPhone Next आ जाएगा. यहां बुक करने का विकल्प मिलेगा. ऑनलाइन इस फोन को 6499 रुपये में ही लिस्ट किया गया है.
  • अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर आपको ऑफर के हिसाब से छूट मिल सकती है.

ऑफलाइन खरीदने के लिए ये है विकल्प

अगर आप इस फोन को ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं, आप Jio Mart Digital  स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप जियो की वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

  • पहले jio.com/next पर जाएं. यहां आपको I am Interested ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब अपना मोबाइल नंबर और नाम डालें, इसके बाद जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें. ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन कंप्लीट कर लें.
  • अगले स्टेप में अपना एड्रेस, पिन कोड आदि भरें.
  • वहीं अगर आप वॉट्सऐप से इसे बुक करना चाहते हैं तो 7018270182 नंबर पर HI लिखकर भेजें. इसके बाद इस फोन को लेकर अपनी रुचि दर्ज कराएं. जब आपके पास कंपनी की तरफ से कन्फर्मेशन आ जाए तो नजदीकी जियोमार्ट रिटेलर पर जाकर अपना फोन रिसीव कर लें.

फोन में क्या है खास

यह फोन Pragati OS पर काम करता है. इसमें 5.45 इंच का HD+ (720×1440 Pixel) डिस्प्ले है. फोन में 3 प्रोटेक्शन के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है. फोन 1.3 GHz Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 2 जीबी और जीबी स्टोरेज क्षमता है, इसे 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

ये भी पढ़ें

Airtel BLACK Launch: टेक्नोलॉजी के वो ट्रेंड जो हर किसी की जिंदगी को आसान बना रहे हैं

iPhone Trick: बिना नंबर सेव किए iOS पर इस तरह भेज सकते हैं WhatsApp मैसेज, अपनाएं ये तरीका



Source link

Previous articleअनुपमा को छोड़ इस हसीना के साथ अनुज ने किया ‘लिपलॉक’, सामने आया शॉकिंग वीडियो
Next articleCOVID-19 के नए वेरिएंट के चलते भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खतरे में पड़ा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular