iPhone 14 Update: आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) की लॉन्चिंग का इंतजार लोगों को बेसब्री से है, इसकी रिलीज डेट को लेकर मीडिया में लगातार अटकलें लगाई जा रहीं हैं. इसके फीचर्स पर भी खूब चर्चा हो रही है. इस बीच खबर आई है कि एपल (Apple) अपने इस नए मॉडल के डिजाइन में काफी बदलाव लेकर आएगा. ये डिजाइन पुराने मॉडल से अलग होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 14 प्रो में अब नॉच स्क्रीन की जगह पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर.
एपल के लिए सैमसंग कर रही है काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल ने नए मॉडल में पंच होल स्क्रीन के लिए सैमसंग को काम करने के लिए कहा है. सैमसंग ने इस डिस्प्ले पर काम भी शुरू कर दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि OLED पैनल में पंच होल के लिए लेजर-कटिंग करने को Philoptics और Wonik IPS से मशीनें भी मिल गईं हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि सैममसंग IPhone 14 के डिस्प्ले के लिए HIAA (होल-इन-एक्टिव-एरिया) टेक्निक का इस्तेमाल कर सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सैमसंग किस तरह का डिस्प्ले एपल को देती है, क्योंकि खुद सैमसंग अपनी गैलेक्सी सीरीज के S10 में इसी टेक्निक का इस्तेमाल कर रहा है.
ये भी पढ़ें : Google Tips: इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो गूगल पर कुछ भी सर्च करना होगा तेज और आसान
कैसी होगी स्क्रीन
रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले आईफोन 14 प्रो में 6.7 इंच का स्क्रीन देखने को मिल सकता है. हालांकि इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
2017 से है नॉच डिस्प्ले
बता दें कि एपल ने 2017 में आईफोन एक्स (iPhone X) के साथ नॉच डिस्प्ले के शुरुआत की थी. अभी आईफोन 13 में भी यही डिस्प्ले है. पर अब कंपनी ने इसमें बदलाव लाने का फैसला कर लिया है.
ये भी पढ़ें : 5G Benefits: जानिए कैसे नए साल में 5जी टेक्नोलॉजी से बदल जाएगी आपकी जिंदगी